News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

अमरोहा में शादी से ठीक पहले दूल्हे की प्रेमिका ने किया हंगामा, निकाह रुका

अमरोहा में शादी से ठीक पहले दूल्हे की प्रेमिका ने किया हंगामा, निकाह रुका

अमरोहा में निकाह से पहले दूल्हे की प्रेमिका ने हंगामा कर दिया, जिससे शादी टूट गई और पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच विवाद सुलझाया।

अमरोहा में एक शादी उस समय विवाद का केंद्र बन गई जब निकाह से ठीक पहले दूल्हे की प्रेमिका अचानक कार्यक्रम में पहुंची और हंगामा कर दिया। प्रेमिका ने आरोप लगाया कि दूल्हे ने उसे शादी का झांसा देकर कई वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाए और अब दूसरी शादी कर रहा है। उसके आरोपों से निकाह की तैयारियों में अफरा तफरी मच गई और दुल्हन पक्ष ने तुरंत शादी से इनकार कर दिया। मामला बढ़ता देख दोनों परिवारों को पुलिस स्टेशन तक पहुंचना पड़ा, जहां घंटों बातचीत के बाद विवाद का समाधान निकाला गया। शादी में हुए छह लाख रुपये के खर्च और दहेज में दिया गया सारा सामान वापस किए जाने पर दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया और पुलिस ने दूल्हे को रिहा कर दिया।

घटना सोमवार रात की है जब हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र से बारात सैदनगली थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंची थी। खाना खाने के बाद निकाह की तैयारियां चल रही थीं कि इसी बीच गाजियाबाद की रहने वाली युवक की प्रेमिका अचानक वहां पहुंची। उसने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया और निकाह रोकने की मांग की। उसने बताया कि उसकी अपनी शादी वर्ष 2015 में हुई थी, लेकिन इसके बाद दूल्हा, जो उसका रिश्तेदार है, उसके घर आने लगा था। धीरे धीरे उसने शादी का वादा करके उससे संबंध बनाने शुरू कर दिए। आरोप है कि छह साल तक उसे भरोसे में रखा गया और अब वह बिना बताये दूसरी जगह शादी कर रहा है।

प्रेमिका के आरोप सुनकर दुल्हन पक्ष के लोग भड़क उठे और उन्होंने कहा कि उन्हें गुमराह किया गया है, इसलिए शादी किसी भी हालत में नहीं होगी। विवाद बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे को हिरासत में ले लिया गया। बाद में दोनों परिवारों को थाने बुलाया गया जहां काफी देर बातचीत चलती रही। अंत में यह तय हुआ कि दूल्हा और उसके परिवार वाले दुल्हन पक्ष को शादी में हुए छह लाख रुपये के खर्च और दहेज में दिया गया सामान लौटा देंगे। समझौता होने के बाद दोनों पक्षों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया।

थाना प्रभारी विकास सहरावत ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच लिखित सहमति बनने के बाद दूल्हे को रिहा कर दिया गया है। चूंकि दोनों परिवारों ने शिकायत वापस ले ली है, इसलिए किसी पर भी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों में शांत रहकर बातचीत के जरिए समाधान निकालें।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS