News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

मिर्जापुर के बेटी जी मंदिर में अन्नकूट पर्व, छप्पन भोग के दर्शन को उमड़ी भीड़

मिर्जापुर के बेटी जी मंदिर में अन्नकूट पर्व, छप्पन भोग के दर्शन को उमड़ी भीड़

मिर्जापुर के प्रसिद्ध बेटी जी मंदिर में अन्नकूट पर्व धूमधाम से मना, श्री गोवर्धननाथ महाराज को छप्पन भोग अर्पित किया गया।

मिर्जापुर के बूढ़ेनाथ मोहल्ला स्थित प्रसिद्ध बेटी जी मंदिर में मंगलवार को अन्नकूट पर्व अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में श्री गोवर्धननाथ महाराज को छप्पन भोग अर्पित किया गया, जिसके दर्शन के लिए पूरे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

मंदिर परिसर को भव्य सजावट और मनमोहक झांकियों से सजाया गया था। सुबह से ही भक्त दर्शन के लिए कतार में खड़े रहे और देर रात तक मंदिर में पूजा-अर्चना का क्रम चलता रहा। पूरे मंदिर में जय श्रीकृष्ण और गोवर्धननाथ महाराज की जय के उद्घोष गूंजते रहे, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा। दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा और महिलाएं तथा पुरुष अलग-अलग कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए।

दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप छप्पन भोग वितरित किया गया। भक्तों ने मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन और भक्ति गीतों के माध्यम से गोवर्धन पूजा की परंपरा का निर्वहन किया। मंदिर के पुजारियों ने बताया कि बेटी जी मंदिर अत्यंत पौराणिक और श्रद्धा का केंद्र है। मान्यता है कि देवी ने अपने बड़े भाई दाऊ जी के साथ रहने की इच्छा व्यक्त की थी और यहीं विश्राम कर भगवान ठाकुर जी की स्थापना की थी। तभी से यह स्थान श्री गोवर्धननाथ महाराज की हवेली के रूप में प्रसिद्ध हुआ।

मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी अन्नकूट महोत्सव का आयोजन पूरी श्रद्धा और परंपरा के अनुसार किया गया। ऐसा माना जाता है कि जो भी श्रद्धालु बेटी जी के मंदिर में सच्चे मन से दर्शन करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस भव्य महोत्सव ने मिर्जापुर में भक्तों के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्सव का माहौल पैदा किया।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS