वाराणसी: रामनगर/शुक्रवार को रामनगर नगर क्षेत्र में असम के राज्यपाल महामहिम श्री लक्ष्मण आचार्य का जन्मदिन बड़े ही उत्साह, श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह आयोजन पार्षद लल्लन सोनकर के आवास पर हुआ, जहां सुबह से ही तैयारियों की गहमागहमी देखने को मिली। समारोह में आसपास के क्षेत्र से लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों से गणमान्यजन, भाजपा पदाधिकारी, समाजसेवी और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम का माहौल सामाजिक समरसता और सम्मान से भरा हुआ रहा।
धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम
दोपहर 1 बजे कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत भगवान गणेश के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर की गई। इसके बाद असम के राज्यपाल श्री लक्ष्मण आचार्य के चित्र पर माल्यार्पण, तिलक और आरती की गई। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने सामूहिक रूप से महामहिम के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन के लिए मंगलकामनाएँ कीं। कार्यक्रम में पारंपरिक रीति-रिवाजों का विशेष ध्यान रखा गया और स्थानीय कलाकारों द्वारा मंगलगीत गाए गए। इसके उपरांत उपस्थित लोगों को प्रतीकात्मक रूप से मिष्ठान वितरण कर ‘मुँह मीठा’ कराया गया।
गणमान्यजनों ने दी शुभकामनाएँ
समारोह में आए विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने कहा, "महामहिम श्री लक्ष्मण आचार्य जी न केवल राजनीति के क्षेत्र में बल्कि सामाजिक जीवन में भी आदर्श और प्रेरणास्रोत रहे हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर हम सभी हृदय से शुभकामनाएँ प्रेषित करते हैं। भगवान उन्हें लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें ताकि वे राष्ट्र एवं समाज की सेवा यूँ ही करते रहें।"
पूर्व चेयरमैन सुश्री आशा गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा, "आचार्य जी का व्यक्तित्व केवल एक राजनीतिक पद तक सीमित नहीं है। उन्होंने सदैव समाज में शिक्षा, सेवा और संस्कार के मूल्यों को बढ़ावा दिया है। उनके मार्गदर्शन से नई पीढ़ी प्रेरणा लेती रहेगी। हम उनके मंगलमय जीवन की कामना करते हैं।"
डॉ. अनुपम गुप्ता ने भी आचार्य जी के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि उनका जीवन अनुशासन और निष्ठा का प्रतीक है। वहीं पार्षद लल्लन सोनकर ने इस अवसर पर कहा कि उनके आवास पर यह आयोजन करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा, "महामहिम राज्यपाल जी हमारे क्षेत्र की शान हैं। उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायी है।"
भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने इसे विशेष बना दिया। सामाजिक और राजनीतिक जीवन से जुड़े कई प्रमुख लोग इस मौके पर मौजूद रहे। इनमें पूर्व चेयरमैन सुश्री आशा गुप्ता, डॉ. अनुपम गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, पूर्व सभासद मीना सोनकर, पार्षद लल्लन सोनकर, लव कुमार, अंकित राय, सुनील श्रीवास्तव, सुनील सिंह, ललित सिंह, पंकज बारी, रितेश पाल, भैयालाल सोनकर, विनोद पटेल, राजकुमार सिंह, अमन चौधरी, सूरज सोनकर, हर्षित सोनकर, हर्ष सोनकर, सुरेंद्र विश्वकर्मा, आर्यन, छोटू पाल और विशाल आनंद सहित सैकड़ों स्थानीय नागरिक शामिल रहे।
सामाजिक एकजुटता का संदेश
समारोह के अंत में सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे महामहिम राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य के आदर्शों और विचारों को अपने जीवन में अपनाएंगे। सभी ने कहा कि उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणा है और उनके नेतृत्व तथा मार्गदर्शन से राष्ट्र को नई दिशा मिलती रहेगी।
रामनगर में आयोजित यह जन्मदिन समारोह केवल एक औपचारिक आयोजन न होकर सामाजिक एकता, आपसी सहयोग और सम्मान का प्रतीक बन गया। आयोजन में उपस्थित लोगों ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज को जोड़ने का काम करते हैं।
वाराणसी रामनगर में धूमधाम से मनाया गया असम के राज्यपाल का जन्मदिन

वाराणसी के रामनगर में असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य का जन्मदिन उत्साह, श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
Category: uttar pradesh varanasi politics
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर- मनसा माता मंदिर में असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया
रामनगर के मनसा माता मंदिर में असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य का जन्मदिन भक्ति और जनसमर्थन के साथ धूमधाम से मनाया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Oct 2025, 07:23 PM
-
वाराणसी: नाटी इमली में ऐतिहासिक भरत मिलाप, भारी बारिश में भी उमड़ा जनसैलाब
वाराणसी के नाटी इमली में भारी बारिश के बावजूद 25 हजार से अधिक श्रद्धालु ऐतिहासिक भरत मिलाप के साक्षी बने, जय श्रीराम के जयकारों से गूंजा मैदान।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Oct 2025, 05:57 PM
-
वाराणसी: मदरसे के उर्दू शिक्षक की घर में नृशंस हत्या, खून से लथपथ मिला शव, पुलिस कर रही जांच
वाराणसी के बादशाह बाग में मदरसे के उर्दू शिक्षक दानिश रजा की घर में धारदार हथियार से निर्मम हत्या, परिवार था बेखबर।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Oct 2025, 05:54 PM
-
वाराणसी रामनगर में धूमधाम से मनाया गया असम के राज्यपाल का जन्मदिन
वाराणसी के रामनगर में असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य का जन्मदिन उत्साह, श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Oct 2025, 05:26 PM
-
वाराणसी: छितौना कांड में घायल छोटू राजभर की मौत, गांव में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात
वाराणसी के छितौना में तीन माह पुराने विवाद में घायल छोटू राजभर का निधन, गांव में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Oct 2025, 11:46 AM