वाराणसी: कमिश्नरेट पुलिस के चल रहे व्यापक अभियान “नशा मुक्त काशी” के तहत चेतगंज पुलिस को मंगलवार को एक और बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने मुखबिर की पुख्ता सूचना पर दबिश देते हुए 11 ग्राम हेरोइन, एक अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी. के निर्देशन तथा सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. ईशान सोनी के नेतृत्व में की गई, जिसमें चेतगंज इंस्पेक्टर विजय कुमार शुक्ला की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय की बाउंड्री के किनारे स्थित लकड़ी मण्डी क्षेत्र में घेराबंदी की। कुछ देर की सतर्क निगरानी के बाद वहां मौजूद संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस की मौजूदगी देखते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन टीम की मुस्तैदी के चलते सभी को मौके पर ही दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 11 ग्राम हेरोइन (0.410 औंस पुड़िया), एक 0.32 बोर की अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शिवम सिंह उर्फ नीरज उर्फ बाबू पटेल पुत्र राजेश सिंह निवासी पिपलानी कटरा, अमित सिंह पुत्र बागेश्वर सिंह निवासी सेनपुरा, निकेश जायसवाल पुत्र रमेश जायसवाल निवासी ईश्वरगंगी नई बस्ती कोतवाली, अमित यादव पुत्र कमल यादव निवासी ईश्वरगंगी नई बस्ती जैतपुरा, अश्वनी पाण्डेय पुत्र चन्द्रेश्वर पाण्डेय निवासी ग्राम नेवादा सैयदराजा (चंदौली) तथा शुभम चौरसिया पुत्र रमेश चौरसिया निवासी पलटन सरदार का मकान, लोढ़ेनाथ मंदिर, चेतगंज के रूप में हुई।
बुधवार को मीडिया ब्रीफिंग के दौरान एडीसीपी अपराध सरवणन टी. ने बताया कि पूछताछ में सभी आरोपियों ने नशे की बिक्री में शामिल होने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से हेरोइन की छोटी-छोटी पुड़िया बेचकर कमाई करते थे और इसी से अपने व्यक्तिगत खर्चों तथा शौक पूरे करते थे। पुलिस की अचानक दबिश से सभी घबरा गए और मौके से भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस टीम की घेराबंदी के चलते वे सफल नहीं हो पाए।
चेतगंज पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट तथा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी नशा तस्करी के उस नेटवर्क पर बड़ी चोट है, जो शहर के युवाओं को धीरे-धीरे नशे की गिरफ्त में धकेल रहा था।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में इंस्पेक्टर विजय कुमार शुक्ला के साथ उपनिरीक्षक संदीप कुमार सिंह (चौकी प्रभारी नाटी इमली), उपनिरीक्षक रोहित तिवारी (पान दरीबा), उपनिरीक्षक विकल शाण्डिल्य (लहुराबीर), उपनिरीक्षक राहुल बरनवाल, सब-इंस्पेक्टर पुनीत कुमार, कांस्टेबल ब्रह्मानन्द, कांस्टेबल संदीप गौतम सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
शहर में लगातार बढ़ रही मादक पदार्थों और अवैध असलहों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। प्रशासन का कहना है कि अवैध नशा तस्करी से जुड़े हर नेटवर्क को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि काशी को नशामुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके।
वाराणसी: चेतगंज पुलिस ने 11 ग्राम हेरोइन, पिस्टल संग 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

वाराणसी की चेतगंज पुलिस ने नशा मुक्त काशी अभियान में बड़ी सफलता हासिल की, 11 ग्राम हेरोइन और पिस्टल संग 6 गिरफ्तार।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: गंगा में देश का पहला स्वदेशी हाइड्रोजन ईंधन जलयान कल होगा लॉन्च, सर्वानंद सोनोवाल दिखाएंगे हरी झंडी
वाराणसी में 11 दिसंबर को गंगा में देश का पहला स्वदेशी हाइड्रोजन जलयान शुरू होगा, मंत्री सोनोवाल करेंगे उद्घाटन।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Dec 2025, 10:14 PM
-
वाराणसी: रामनगर- ऑपरेशन टॉर्च के प्रकाश में अवैध घुसपैठियों की सघन तलाश
वाराणसी के रामनगर में ऑपरेशन टॉर्च के दौरान पुलिस ने झुग्गियों व बस्तियों में दस्तावेज़ों की गहन जांच की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Dec 2025, 08:37 PM
-
वाराणसी: पारिवारिक विवाद में युवक ने की आत्महत्या, पत्नी पर बेवफाई के आरोप, सास-पत्नी गिरफ्तार
वाराणसी के बनकट गांव में युवक ने आत्महत्या से पहले पत्नी पर बेवफाई के आरोप लगाए, पुलिस ने पत्नी-सास को किया गिरफ्तार।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Dec 2025, 07:59 PM
-
वाराणसी: भेलूपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 0.562 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
वाराणसी पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान में 0.562 किलो अवैध गांजा बरामद कर तस्कर को दबोचा, बड़ी सफलता मिली।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Dec 2025, 07:39 PM
-
वाराणसी: चेतगंज पुलिस ने 11 ग्राम हेरोइन, पिस्टल संग 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
वाराणसी की चेतगंज पुलिस ने नशा मुक्त काशी अभियान में बड़ी सफलता हासिल की, 11 ग्राम हेरोइन और पिस्टल संग 6 गिरफ्तार।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Dec 2025, 07:37 PM
