News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: भेलूपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 0.562 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी: भेलूपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 0.562 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान में 0.562 किलो अवैध गांजा बरामद कर तस्कर को दबोचा, बड़ी सफलता मिली।

वाराणसी: शहर में नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत भेलूपुर पुलिस ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। पुलिस ने तुलसी उद्यान के पास स्थित बाउंड्री वॉल के समीप से 0.562 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई कमिश्नरेट वाराणसी के काशी जोन में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा थी।

पूरे अभियान का संचालन पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल और अपर पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी.के. के निर्देशन में किया गया, वहीं स्थानीय स्तर पर कार्रवाई का नेतृत्व सहायक आयुक्त भेलूपुर गौरव कुमार के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी की टीम ने किया। पुलिस टीम नियमित रूप से क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी कर रही थी, इसी दौरान उन्हें तुलसी उद्यान के पास मौजूद एक युवक पर शक हुआ। घेराबंदी कर पुलिस ने जैसे ही उसे रोका, उसके पास से अवैध गांजा की खेप बरामद हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दीपक रावत उर्फ़ मंगल रावत, पुत्र विनोद रावत, निवासी गांधी चौक शिवपुरवा, थाना सिगरा के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह बाहर के राज्यों से गांजा लाकर शहर में बेचता है और इसी से उसकी तथा परिवार की आजीविका चलती है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अभियुक्त लंबे समय से छोटे पैमाने पर नशीले पदार्थों की आपूर्ति कर रहा था और स्थानीय स्तर पर कई युवाओं को इसकी लत में धकेलने की आशंका भी जताई जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि आसपास के क्षेत्र में नशीले पदार्थों की बिक्री बढ़ रही है। इसी आधार पर मंगलवार को छापेमारी की गई और अभियुक्त को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चोरी, लूट, छिनैती, शराब और मादक पदार्थों की तस्करी जैसी घटनाओं को रोकना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे अभियानों को आगे भी सख्ती से जारी रखा जाएगा।

अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। इस सफल टीम में प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर सुधीर कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार पांडेय, कांस्टेबल सुनील रजक और कांस्टेबल सत्य प्रकाश शामिल रहे, जिन्होंने सतर्कता और तत्परता से कार्रवाई को अंजाम दिया।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS