आजमगढ़: बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भावारामपुर गांव में शनिवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शक्ति केंद्र संयोजक ओंकार गौड़ का घर कथित रूप से दबंगई दिखाकर गिरा दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी जियाउद्दीन ट्रैक्टर चढ़ाकर घर को ध्वस्त करते हुए साफ दिखाई दे रहा है।
पीड़ित भाजपा नेता ओंकार गौड़ ने बताया कि शनिवार शाम करीब 5.30 बजे वह घर पर मौजूद थे, तभी जियाउद्दीन अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचा। आरोप है कि आरोपी ने बिना किसी डर के ट्रैक्टर से घर पर चढ़ाई कर दी और तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब भाजपा नेता ने इसका विरोध किया तो उन पर गाली-गलौज के साथ लाठी-डंडों से हमला किया गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित ने कहा कि आरोपी जियाउद्दीन और सदरूद्दीन लंबे समय से उनके घर की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं और इसी विवाद के चलते यह घटना घटी।
घटना की खबर जैसे ही फैली, स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौके पर पहुंच गए और जोरदार विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। पीड़ित भाजपा नेता को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। इसके बाद उन्होंने पूरी घटना की लिखित शिकायत पुलिस को दी।
बिलरियागंज थाना प्रभारी सुनील कुमार दुबे ने जानकारी दी कि शिकायत के आधार पर जियाउद्दीन और सदरूद्दीन समेत 2 नामजद आरोपियों तथा 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि वायरल वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने इसे बेहद गंभीर मामला बताते हुए कहा, भाजपा पदाधिकारी के घर को जिस तरह ट्रैक्टर चढ़ाकर गिराया गया है, यह खुली गुंडई है और कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमने इस मामले की जानकारी जिला अध्यक्ष सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों को दे दी है। अब हमारी मांग है कि पुलिस प्रशासन तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करे और सख्त कानूनी कार्रवाई करे।
गांव में इस घटना को लेकर तनाव का माहौल है और ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
आजमगढ़ में सामने आई यह वारदात न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि जमीन विवाद किस तरह खुलेआम दबंगई में तब्दील हो रहा है। अब देखना होगा कि पुलिस कितनी तेजी से आरोपियों को पकड़कर सख्त कानूनी कार्रवाई करती है।
आजमगढ़: दबंगों ने गिराया भाजपा नेता का घर, वीडियो वायरल होने से बवाल

आजमगढ़ में भाजपा नेता के घर को दबंगों ने भूमाफिया विवाद में गिराया, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा हुआ।
Category: uttar pradesh azamgarh crime
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
