आजमगढ़: गंभीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीपुर रजमो बाईपास के पास शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसा रात करीब डेढ़ बजे उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का खलासी मौके पर ही दम तोड़ बैठा, वहीं चालक को हल्की चोटें आई हैं।
पुलिस ने मृतक की पहचान मिर्जापुर जिले के चकताकिया नारायणपुर निवासी अवधेश पटेल (पुत्र शोभनाथ सिंह) के रूप में की है। घायल ट्रक चालक दिनेश चौबे, जो देवरिया जिले के भाटपार रानी क्षेत्र के रहने वाले हैं, को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था और उसमें कोई सामान लोड नहीं था। वह बरहज से सोनभद्र की ओर गिट्टी लाने जा रही थी। इसी दौरान आजमगढ़ से वाराणसी की ओर जा रहा खाली ट्रेलर अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गया। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी।
गंभीरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रेलर के चालक और खलासी हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल से फरार हो गए। हालांकि ट्रेलर मालिक को जब इस दुर्घटना की जानकारी मिली, तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में ट्रेलर की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही के कारण हादसा होना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस फरार ट्रेलर चालक और खलासी की तलाश में जुटी हुई है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से बाईपास क्षेत्र में रात्रि समय वाहनों की तेज गति पर नियंत्रण और उचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। कई लोगों ने यह भी बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में यातायात नियंत्रण के उपायों पर विचार किया जाएगा। मृतक अवधेश पटेल के शव का पोस्टमार्टम रविवार को कराया जाएगा, जिसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया मिर्जापुर में परिजनों द्वारा संपन्न की जाएगी।
आजमगढ़: देर रात सड़क हादसे में ट्रक खलासी की मौत, चालक घायल, ट्रेलर चालक फरार

आजमगढ़ में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक ट्रक खलासी की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हुआ और ट्रेलर चालक फरार हो गया।
Category: uttar pradesh azamgarh accident
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
