News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ एक बदमाश घायल एक नाबालिग हिरासत में अवैध तमंचा हुआ बरामद

आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ एक बदमाश घायल एक नाबालिग हिरासत में अवैध तमंचा हुआ बरामद

आजमगढ़ में देशी शराब के गोदाम में चोरी के प्रयास के मामले में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया और एक नाबालिग पकड़ा गया।

आजमगढ़: रौनापार थाना क्षेत्र स्थित महुला गांव में सरकारी देशी शराब की दुकान के गोदाम में चोरी की कोशिश के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। शनिवार रात मुखबिर की सूचना पर की गई घेराबंदी के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि एक नाबालिग को मौके से हिरासत में ले लिया गया है। मुठभेड़ के बाद आरोपी के पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस को यह कार्रवाई उस शिकायत के बाद करनी पड़ी जब अजगरा मशर्फी (नैनीजोर) गांव निवासी राजकुमार गोंड़ ने थाने में तहरीर दी कि 31 जुलाई की रात करीब 10:05 बजे छह अज्ञात बदमाशों ने महुला स्थित देशी शराब गोदाम में चोरी का प्रयास किया। गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में बदमाश असलहों के साथ नजर आए थे, जिसके आधार पर थाना रौनापार में मुकदमा दर्ज किया गया।

शनिवार रात, थाना प्रभारी मंतोष सिंह अपनी टीम के साथ काखभार बाजार क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी मुखबिर ने आकर सूचना दी कि वही बदमाश लाटघाट-महुला मुख्य मार्ग पर पांडेय का पुरा पुल के पास, नहर किनारे किसी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तीन दिशाओं से घेराबंदी की, मगर पुलिस को देखते ही आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश शिवम यादव के दाहिने पैर में गोली लग गई।

घायल शिवम यादव को इलाज के लिए तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अजमतगढ़ भेजा गया। पुलिस ने मौके से एक बाल अपचारी को हिरासत में भी लिया, जबकि चार अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।

शिवम यादव रौनापार थाना क्षेत्र के महुला डाड़ी गांव का निवासी है और एक शातिर अपराधी माना जाता है। उस पर हत्या का प्रयास, अपहरण, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर धाराओं में 10 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जो उसे इस इलाके के कुख्यात अपराधियों में शामिल करते हैं।

इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को गोली लगी है, जिसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं एक नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश में टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस ने इस मुठभेड़ के माध्यम से यह स्पष्ट संकेत दिया है कि इलाके में असामाजिक तत्वों की कोई भी गतिविधि अब ज्यादा दिनों तक छुपी नहीं रह पाएगी और अपराधियों को हर हाल में कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS