बाजपुर में बुटीक से चोरी बुर्का पहने तीन महिलाओं ने महंगे सूट उड़ाए सीसीटीवी में कैद वारदात
बाजपुर के मुख्य मार्ग पर एक्सिस बैंक के पास स्थित सहज बुटीक में मंगलवार को चोरी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बुर्का पहने तीन महिलाओं ने शातिर तरीके से लगभग बीस हजार रुपये कीमत के पांच महंगे सूट चोरी कर लिए। पूरी घटना बुटीक में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे तीनों महिलाएं बुर्का पहनकर सहज बुटीक पहुंचीं। उन्होंने दुकानदार को बताया कि घर में शादी समारोह है और दुल्हन के लिए महंगे सूट देखने हैं। दुकानदार ने जब सूट दिखाने शुरू किए तो महिलाओं ने पहले दुल्हन के लिए तीन सूट पसंद कर अलग रखवाए। इसके बाद उन्होंने अपने लिए भी महंगे सूट दिखाने की मांग की जिससे दुकान में व्यस्तता बढ़ गई।
इसी दौरान मौका पाकर तीनों महिलाओं ने पांच महंगे सूट चुपचाप अपने बुर्के में छिपा लिए और बिना भुगतान किए दुकान से बाहर निकल गईं। कुछ समय बाद जब बुटीक में कार्यरत महिला कर्मचारी ने सूटों की गिनती की तो पांच सूट गायब मिले। जांच करने पर चोरी का पता चला और तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया।
सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तीनों महिलाएं किस तरह सूट उठाकर उन्हें अपने बुर्के में छिपा रही हैं। फुटेज सामने आने के बाद बुटीक संचालक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी पहचान कर तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि आसपास के इलाकों के कैमरों की भी जांच की जा रही है ताकि महिलाओं की आवाजाही का पता लगाया जा सके। वहीं स्थानीय व्यापारियों में इस घटना के बाद चिंता का माहौल है और उन्होंने दुकानों में सतर्कता बढ़ाने की बात कही है।
