प्रयागराज रानीमंडी में व्यापारी की पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप, दुकान मालिक व बेटा गिरफ्तार

3 Min Read

रानीमंडी में व्यापारी की पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप, पिता पुत्र गिरफ्तार

प्रयागराज के रानीमंडी इलाके में एक कपड़े की दुकान पर लहंगा खरीदने गई व्यापारी की पत्नी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला के विरोध करने पर उसके पति को भी धमकी दी गई। मामले की जानकारी फैलते ही राजनीतिक हलकों से जुड़े कुछ लोग भी मौके पर पहुंचे और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद अतरसुइया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकान मालिक और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़ित व्यापारी झलवा धूमनगंज क्षेत्र का रहने वाला है। उसने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह सोमवार को अपनी पत्नी के साथ रानीमंडी स्थित पप्पू लहंगा हाउस में खरीदारी के लिए गया था। आरोप है कि दुकान के ट्रायल रूम में जब उसकी पत्नी लहंगा ट्रायल कर रही थी तभी दुकान मालिक के बेटे रावप्रीत सरदार ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। मना करने के बाद भी युवक ने जबरदस्ती करने की कोशिश की।

घटना के बाद महिला घबराई हुई हालत में ट्रायल रूम से बाहर आई और अपने पति को पूरी बात बताई। व्यापारी ने जब दुकान मालिक पप्पू सरदार से इसकी शिकायत की तो आरोप है कि उसने गाली गलौज करते हुए धमकी दी और कहा कि जो हो गया सो हो गया अब न तुम कुछ कर सकते हो और न ही पुलिस। इस बातचीत के बाद माहौल और तनावपूर्ण हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर मंत्री के कुछ करीबी भी दुकान पर पहुंच गए। इसके कुछ ही देर बाद अतरसुइया पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने पिता पुत्र दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले जाकर पूछताछ की। व्यापारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस मामले में राममूर्ति यादव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विधिक जांच की जा रही है और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद रानीमंडी इलाके में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।