News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

बलिया में भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल हुए

बलिया में भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल हुए

बलिया के बांसडीह में देर रात अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकराई, तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं।

बलिया जिले में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी युवक एक पार्टी से लौट रहे थे, तभी उनकी बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। हादसा बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के पर्वतपुर-घेराई मार्ग स्थित महुआ बाग के पास हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो इतनी तेज रफ्तार में थी कि टक्कर के बाद वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मौके पर ही सत्यम राजभर (18), विकास राजभर (20) और राजा राजभर (20) की मौत हो गई। वहीं, अनीश राजभर (21) और अभिषेक राजभर (19) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बीएचयू रेफर कर दिया गया।

मृतक और घायल सभी रामपुर कला और दिवाकलपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि पांचों दोस्त बांसडीह कस्बे में पार्टी मनाने के बाद बोलेरो से घर लौट रहे थे। रास्ते में गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और पुलिस को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बोलेरो को कब्जे में लेकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। सीओ बांसडीह जयशंकर मिश्र ने बताया कि तीन युवकों की मौत और दो के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज जारी है और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोग इस दर्दनाक घटना को लेकर प्रशासन से सड़कों पर तेज रफ्तार पर नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS