News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

बलिया: अतरडरिया हत्याकांड का खुलासा, पत्नी और प्रेमी ने रची थी खौफनाक साजिश

बलिया: अतरडरिया हत्याकांड का खुलासा, पत्नी और प्रेमी ने रची थी खौफनाक साजिश

बलिया के अतरडरिया में हुए अनिल चौहान हत्याकांड का पांचवें दिन पुलिस ने खुलासा कर मृतक की पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया, चाकू भी बरामद.

बलिया: सहतवार थाना क्षेत्र के अतरडरिया गांव में हुए चर्चित अनिल चौहान हत्याकांड का पुलिस ने पांचवें दिन खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी अनिता चौहान और उसके प्रेमी दिलीप चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने दिलीप की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है, जिसे हत्या के बाद मौके से दूर फेंक दिया गया था।

थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि बुधवार को अतरडरिया गांव के चकनी पुल के नीचे एक शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मृतक की पहचान 35 वर्षीय अनिल चौहान के रूप में हुई। शव की हालत देखकर प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा था, क्योंकि गर्दन पर गहरे चोट के निशान थे।

मृतक की मां सुनीत देवी ने उसी समय अपने बहू अनिता चौहान और पड़ोसी देवर दिलीप चौहान पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले। सुरागों के आधार पर पुलिस ने अतरडरिया गांव के पास सहतवार स्टेशन की तरफ जाने वाले तिराहे, बालक ब्रह्म बाबा स्थान से अनिता और दिलीप को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की साजिश और वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली।

अनिता ने स्वीकार किया कि उसके दिलीप से पिछले दो वर्षों से संबंध थे। दोनों एक साथ रहने के लिए घर से भागकर मुंबई तक चले गए थे, लेकिन पति अनिल ने पुलिस में शिकायत कर दी, जिसके बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा।

अनिता के मुताबिक, पति लगातार उनका पीछा करता था और संबंध खत्म करने की बात नहीं मान रहा था। इसी से परेशान होकर दिलीप ने योजना बनाई और बातचीत के बहाने अनिल को बुलाया। मुलाकात के दौरान दिलीप ने चाकू से अनिल की गर्दन रेतकर हत्या कर दी और शव को चकनी पुल के पास पोखरे में फेंक दिया।

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपितों के खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटा लिए गए हैं और उन्हें न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस सनसनीखेज मामले के खुलासे के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है, वहीं पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS