पुलिस अधीक्षक बलिया ने की अपराध समीक्षा बैठक, लंबित विवेचनाओं के निस्तारण और अपराध नियंत्रण पर दिए सख्त निर्देश
जनपद बलिया में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज दिनांक 30 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा पुलिस लाइन बलिया स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष तथा पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं के प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जनपद के प्रत्येक थाने की स्थिति की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित थानों से जुड़ी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अपराध समीक्षा बैठक में जनपद के सभी थानों पर लंबित विवेचनाओं की गहन समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी लंबित विवेचनाओं का निस्तारण समयबद्ध रूप से किया जाए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। विवेचकों को निर्देशित किया गया कि वे निष्पक्ष और विधिसम्मत जांच सुनिश्चित करें ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके। इसके साथ ही जनशिकायतों की सुनवाई कर त्वरित जांच और विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने पर भी विशेष जोर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक बलिया ने लंबे समय से लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण पर विशेष बल देते हुए वांछित अभियुक्तों और वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों और अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण पर भी सख्ती से अमल करने को कहा। रात्रि के समय चौराहों और तिराहों पर नियमित चेकिंग कर अपराधियों के संचरण पर प्रभावी रोक लगाने तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में अवैध शराब और मादक पदार्थों के तस्करों तथा इनके क्रय विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने पर जोर दिया गया। साथ ही थानों में लंबित मालों के निस्तारण, महिला संबंधी अपराधों में त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई करने तथा शासन और उच्चाधिकारियों द्वारा समय समय पर जारी आदेशों और अभियानों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान सभी थाना प्रभारियों और थानाध्यक्षों से यक्ष ऐप के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई।
क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक बलिया ने प्रभारी 112 को निर्देशित किया कि जनपद की सभी पीआरवी को प्राप्त होने वाले प्रत्येक इवेंट पर शीघ्र से शीघ्र मौके पर पहुंचकर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि आमजन को त्वरित सहायता मिल सके।
अपराध समीक्षा बैठक से पूर्व पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन बलिया में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, पुलिस कार्यालय के शाखा प्रभारी तथा पुलिस कार्यालय और पुलिस लाइन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सैनिक सम्मेलन के दौरान पुलिस कर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री दिनेश कुमार शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर, जनपद के सभी सर्किलों के क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अपराध नियंत्रण, त्वरित न्याय और जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इस प्रकार की समीक्षा बैठकों के माध्यम से पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।
