बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस जवान की मौत हो गई। घटना रसड़ा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक्सिस बैंक के सामने की है, जहां रॉन्ग साइड से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने पुलिस जवान की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जवान गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।
मृतक जवान की पहचान आजमगढ़ निवासी राहुल कुमार यादव (29) के रूप में हुई है। वह वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में वे रसड़ा के क्षेत्राधिकारी कार्यालय में डाक पैरोकार के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर राहुल ड्यूटी पर जा रहे थे। जैसे ही वे रसड़ा रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे, सामने से रॉन्ग साइड से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल राहुल को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। सहकर्मी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। वहीं दूसरी ओर परिजनों को जैसे ही सूचना मिली, वे रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे। अचानक हुई इस घटना से परिजनों और गांव में मातम का माहौल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रॉन्ग साइड से आ रही बाइक सवार की लापरवाही इस हादसे की वजह बनी। घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी बाइक चालक की तलाश की जा रही है।
राहुल कुमार यादव की ड्यूटी और व्यवहार के कारण वे अपने साथियों और वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हमेशा प्रशंसा के पात्र रहे। कम उम्र में इस तरह का हादसा पूरे पुलिस परिवार के लिए एक गहरी क्षति है।
बलिया में भीषण सड़क हादसा, गलत दिशा से आ रही बाइक ने पुलिस जवान की जान ली

बलिया के रसड़ा में मंगलवार देर रात ड्यूटी जा रहे पुलिस जवान राहुल यादव की गलत दिशा से आ रही बाइक की टक्कर से मौत हुई।
Category: uttar pradesh ballia accident
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर/पार्षद लल्लन सोनकर के आवास पर बड़े ही हर्षौल्लास से मना, प्रधानमंत्री मोदी का 75वां जन्मदिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन वाराणसी के रामनगर में धूमधाम से मनाया गया, जिसमें स्थानीय लोग और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Sep 2025, 06:54 PM
-
वाराणसी: रामनगर दुर्गा पूजा में डिजिटल दान और बेटी बचाओ का संदेश, समिति का ऐतिहासिक फैसला
रामनगर दुर्गा पूजा समिति ने इस वर्ष यूपीआई से दान और 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान को जोड़ने का अनूठा निर्णय लिया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Sep 2025, 06:39 PM
-
बलिया में भीषण सड़क हादसा, गलत दिशा से आ रही बाइक ने पुलिस जवान की जान ली
बलिया के रसड़ा में मंगलवार देर रात ड्यूटी जा रहे पुलिस जवान राहुल यादव की गलत दिशा से आ रही बाइक की टक्कर से मौत हुई।
BY : Shriti Chatterjee | 17 Sep 2025, 03:36 PM
-
जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस 25 सितंबर से नियमित मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी
पूर्व मध्य रेलवे ने जोगबनी और ईरोड के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस के नियमित परिचालन की घोषणा की, 25 सितंबर से मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी।
BY : Garima Mishra | 17 Sep 2025, 03:35 PM
-
मिर्जापुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 47 लाख से अधिक का जुर्माना
मिर्जापुर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने 809 दुकानों का निरीक्षण कर 78 नमूने अमानक पाए, 47 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया।
BY : Shriti Chatterjee | 17 Sep 2025, 03:34 PM