News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

बाराबंकी: फर्जी केसीसी से किसान के खाते से लाखों रुपये की ठगी, मचा हड़कंप

बाराबंकी: फर्जी केसीसी से किसान के खाते से लाखों रुपये की ठगी, मचा हड़कंप

बाराबंकी में एक किसान के खाते से फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर लाखों रुपये निकाले गए, जिससे बैंकिंग व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए एक किसान के खाते से करीब दो लाख पचानवे हजार रुपये निकाल लिए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि शुजागंज क्षेत्र के फगौली कुर्मियान स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में किसान की जानकारी और सहमति के बिना उसके नाम से केसीसी बनवाकर यह रकम निकाली गई। मामले के सामने आने के बाद बैंकिंग व्यवस्था और किसानों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसावल गांव निवासी किसान गंगाराम का कहना है कि उन्होंने कभी भी किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया था। इसके बावजूद फगौली कुर्मियान स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में उनके नाम से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर केसीसी तैयार किया गया और खाते से भारी रकम निकाल ली गई। किसान का आरोप है कि इस पूरे प्रकरण की जानकारी उन्हें तब तक नहीं थी जब तक वे खाद लेने के लिए खतौनी लेकर नहीं पहुंचे।

किसान गंगाराम ने बताया कि खाद केंद्र पर खाते की स्थिति पूछे जाने पर उन्हें पता चला कि उनके खाते से बड़ी रकम निकाली जा चुकी है। यह सुनते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मामले की सच्चाई जानने के लिए जब वे सीधे बैंक पहुंचे तब पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। बैंक कर्मचारियों से बातचीत के दौरान उन्हें केसीसी और निकासी से जुड़ी जानकारी दी गई जिससे वे पूरी तरह स्तब्ध रह गए।

पीड़ित किसान ने इस संबंध में बैंक प्रबंधन को लिखित शिकायत सौंपी है और साथ ही पुलिस को भी प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। बैंक ऑफ बड़ौदा के उप क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो चुकी है और मामले की जांच कराई जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जांच में बैंक कर्मियों या किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता सामने आती है तो उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस भी सतर्क हो गई है। रुदौली के पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष निगम ने बताया कि प्रकरण उनके संज्ञान में है और जांच के लिए शुजागंज चौकी प्रभारी को निर्देशित कर दिया गया है। पुलिस की ओर से बैंक अभिलेखों और लेनदेन से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि फर्जी केसीसी कैसे बना और धनराशि किस तरह निकाली गई।

इस घटना के बाद ग्रामीण इलाकों में किसानों के बीच चिंता का माहौल है। किसान संगठनों का कहना है कि यदि इस तरह के मामलों पर सख्ती नहीं हुई तो किसानों का बैंकिंग प्रणाली से भरोसा उठ सकता है। अब सबकी नजर जांच के निष्कर्ष और दोषियों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई पर टिकी हुई है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS