News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: दहेज मांग पूरी न होने पर विवाहिता की विदाई रोकी, 10 के खिलाफ मामला दर्ज

वाराणसी: दहेज मांग पूरी न होने पर विवाहिता की विदाई रोकी, 10 के खिलाफ मामला दर्ज

वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र में दहेज मांग पर विवाहिता की विदाई रोकी गई, पुलिस ने 10 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया।

वाराणसी में दहेज उत्पीड़न का एक गंभीर मामला सामने आया है जहां दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर विवाहिता की विदाई रोक दी गई और ससुराल पक्ष पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगा है। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर इस मामले में कुल दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला राजातालाब थाना क्षेत्र के तोफापुर गांव से जुड़ा हुआ है और शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

होलापुर गांव निवासी रामाश्रय ने पुलिस आयुक्त को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी बेटी नंदनी का विवाह 23 मई 2024 को तोफापुर गांव निवासी राकेश के साथ हुआ था। विवाह के समय सामर्थ्य के अनुसार मोटरसाइकिल पांच हजार रुपये नकद बिस्तर बक्सा पंखा और पीतल व स्टील के बर्तन सहित अन्य घरेलू सामान दिया गया था। कुछ समय बाद नंदनी की तबीयत खराब होने पर ससुराल पक्ष ने उसे मायके भेज दिया। बाद में जब उसकी तबीयत ठीक हुई और विदाई की बात हुई तो ससुराल पक्ष ने सोने की सिकड़ी अंगूठी और बीस हजार रुपये नकद की मांग रख दी।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जब यह मांग पूरी नहीं की गई तो सास प्रेमा देवी देवरानी रीता देवी ससुर परदेशी पठाडू बल्लू शेरू रविंदर किशन राजनरायन और संजय सहित अन्य लोगों ने स्पष्ट रूप से कहा कि दहेज मिलने तक विदाई नहीं की जाएगी। विरोध करने पर विवाहिता को जान से मारने और जहर देकर खत्म करने की धमकी भी दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त के निर्देश पर राजातालाब थाना पुलिस ने सभी नामजद आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS