News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

बरेली: निजी बैंककर्मी लापता, वायरल वीडियो में प्रताड़ना, आत्महत्या के संकेत

बरेली: निजी बैंककर्मी लापता, वायरल वीडियो में प्रताड़ना, आत्महत्या के संकेत

बरेली में निजी बैंक कर्मचारी मुनेंद्र मिश्रा 27 अक्टूबर से लापता हैं, उनके वायरल वीडियो में प्रताड़ना व आत्महत्या का संकेत है, पुलिस जांच में जुटी है।

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में रहने वाले निजी बैंक के कर्मचारी मुनेंद्र मिश्रा के लापता होने के बाद सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हो गए हैं। इन वीडियोज में मुनेंद्र खुद को टॉर्चर किए जाने की बात कह रहे हैं और आत्महत्या करने का संकेत दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है, हालांकि अभी तक उनकी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

23 वर्षीय मुनेंद्र मिश्रा 27 अक्तूबर से लापता हैं। उनके परिवार ने चार नवंबर को फतेहगंज पश्चिमी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के अनुसार, अब तक उनकी कोई जानकारी नहीं मिली है। वायरल वीडियो में मुनेंद्र को जहर की शीशियां और सल्फास के पैकेट के साथ देखा जा सकता है। वीडियो में वह कह रहे हैं कि उन्होंने कुछ लोगों से कर्ज लिया था और वही अब उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे। मुनेंद्र ने अपने ऊपर मानसिक दबाव और आर्थिक तंगी की बात भी कही है।

वीडियो में मुनेंद्र ने खुलासा किया है कि उन्होंने शेयर बाजार में निवेश किया था, जिससे भारी नुकसान हुआ। इसके बाद जिन लोगों से उन्होंने पैसा उधार लिया था, वे लगातार दबाव बना रहे थे। मुनेंद्र कह रहे हैं कि उन्हें बहुत टॉर्चर किया गया, अब वह सुसाइड करने जा रहे हैं। उन्होंने अपने वीडियो में परिवार को निर्दोष बताते हुए कहा कि उनकी मौत के लिए परिवार का कोई सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा।

पुलिस का कहना है कि परिजनों द्वारा दिए गए वीडियो की तकनीकी जांच कराई जा रही है ताकि उसकी सत्यता और लोकेशन की पुष्टि हो सके। मुनेंद्र का मोबाइल तीन नवंबर से बंद है। इससे पहले वह अपने परिवार से बात कर रहे थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि मुनेंद्र पर कई लोगों का लाखों रुपये का कर्ज था।

जानकारी के अनुसार, मुनेंद्र निजी बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग में काम करते थे। कुछ महीने पहले उनकी मां की बीमारी से मौत हो गई थी, जिसके बाद वह गहरे मानसिक तनाव में आ गए थे। वायरल वीडियो में उन्होंने यह भी कहा है कि मां की मौत के बाद वह पूरी तरह अकेले पड़ गए और रिश्तेदारों तथा दोस्तों ने भी उनका साथ नहीं दिया। उन्होंने अपने पिता से माफी मांगते हुए कहा कि वह उनके लिए अच्छे बेटे नहीं बन सके।

मुनेंद्र ने अपने वीडियो में एक गर्लफ्रेंड का भी जिक्र किया है और कहा कि वह सब कुछ जानती है। पुलिस अब इस पहलू की भी जांच कर रही है कि वीडियो में बताई गई बातें कितनी सच्ची हैं और उनका कोई अन्य पक्ष है या नहीं। परिवार लगातार बेटे की तलाश में है और पुलिस टीमें मुनेंद्र की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही हैं।

फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला संवेदनशील है और फिलहाल सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि मुनेंद्र जीवित हैं या नहीं, लेकिन वायरल वीडियो ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS