बरेली: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में हाल के दिनों में रात के अंधेरे में उड़ने वाले रहस्यमयी ड्रोन की घटनाओं ने स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा कर रखा है। इसी क्रम में बरेली जिले के सिरौली कस्बे से एक चौंकाने वाला और अप्रत्याशित मामला सामने आया है, जहां मंगलवार रात एक युवक को अपने प्रेम संबंध के चलते भारी कीमत चुकानी पड़ी।
घटना सिरौली कस्बे के एक मोहल्ले की है। मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात करीब दो बजे एक युवक अपनी प्रेमिका के बुलावे पर चुपचाप उसके घर मिलने पहुंचा। मोहल्ले में हाल ही में देखे गए संदिग्ध ड्रोन की वजह से स्थानीय लोग पहले से ही सतर्क थे और रात भर जागते हुए निगरानी कर रहे थे। जब युवक छिपते-छिपाते युवती के घर पहुंचा और फिर वहां से बाहर निकला, तभी कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ गई। शक के आधार पर लोगों ने बिना कुछ सोचे-समझे शोर मचाना शुरू कर दिया – “ड्रोन चोर भाग रहा है!”
शोर सुनकर आस-पास के घरों से लोग लाठी-डंडे लेकर बाहर निकल आए और युवक को दौड़ा लिया। युवक ने भागने की कोशिश की लेकिन मोहल्लेवालों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद शुरू हुई उसकी बेरहमी से पिटाई। भीड़ में कोई उसकी बात सुनने को तैयार नहीं था। युवक हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा लेकिन लोगों ने उसे चोर मानकर मारते ही रहे।
करीब आधे घंटे तक चले इस हाई-वोल्टेज घटनाक्रम के दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर तुरंत पुलिस टीम पहुंची और युवक को भीड़ से किसी तरह छुड़ाकर थाने ले आई। पुलिस ने हालात को संभालते हुए पूछताछ की तो पूरी सच्चाई सामने आ गई। दरअसल, युवक उसी मोहल्ले की एक युवती से प्रेम करता है और उसी के बुलावे पर रात के अंधेरे में उससे मिलने गया था।
घटना के बाद इलाके में चर्चा का बाजार गर्म हो गया। कई लोगों ने पूरे मामले को ड्रोन की दहशत से जोड़ते हुए इसे एक और सबूत के तौर पर लिया, जबकि कुछ लोगों ने इसे अंधेरे में जल्दबाजी में की गई गलती बताया। पुलिस के अनुसार, युवक और युवती दोनों बालिग हैं और उनके बीच लंबे समय से संबंध हैं। कोतवाली प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि इस मामले में किसी भी पक्ष से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है और युवक को थाने से छोड़ दिया गया है।
बरेली समेत प्रदेश के कई जिलों में बीते कुछ समय से रहस्यमयी ड्रोन गतिविधियां देखी जा रही हैं, जिसकी वजह से आम जनता में गहरी आशंका बनी हुई है। कई लोगों का मानना है कि इन ड्रोनों के पीछे चोरी या जासूसी जैसे उद्देश्यों की साजिश हो सकती है। पुलिस और प्रशासन की ओर से ड्रोन गतिविधियों की जांच की जा रही है, लेकिन अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका है।
इस पूरी घटना ने न सिर्फ मोहल्ले के लोगों को चौकन्ना कर दिया, बल्कि यह भी साफ कर दिया कि अफवाहों और डर का माहौल कभी-कभी निर्दोष लोगों पर भारी पड़ सकता है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि युवक की जान बच गई और मामला किसी बड़ी अनहोनी में तब्दील नहीं हुआ।
बरेली: आधी रात को प्रेमिका से मिलना पड़ा महंगा, ड्रोन चोर समझकर लोगों ने पीटा

बरेली के सिरौली में रात को प्रेमिका से मिलने गए युवक को ड्रोन चोर समझकर मोहल्ले वालों ने जमकर पीटा, पुलिस ने पहुंचकर युवक को बचाया, मामला दर्ज कर जांच शुरू।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
लखीमपुर: सत्येंद्र बारी ने दिवंगत बजरंग दल कार्यकर्ता को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को मदद का दिया भरोसा
लखीमपुर खीरी में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य सत्येंद्र बारी ने दिवंगत बजरंग दल कार्यकर्ता संदीप के परिजनों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त कीं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Aug 2025, 04:32 PM
-
वाराणसी: श्रावण में हुआ आसभैरव बाबा का दिव्य हरियाली हिम श्रृंगार, भक्तों का उमड़ा सैलाब
वाराणसी में श्रावण के अंतिम सोमवार को आसभैरव बाबा का भव्य हरियाली एवं हिम श्रृंगार किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन किए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Aug 2025, 03:52 PM
-
वाराणसी: रामनगर - चलती स्कूटी में अचानक लगी भीषण आग, युवती ने कूदकर बचाई जान
वाराणसी के रामनगर में एक चलती स्कूटी में अचानक भीषण आग लग गई लेकिन स्कूटी सवार युवती ने कूदकर अपनी जान बचाई जिससे बड़ा हादसा टल गया।
BY : Sayed Nayyar | 05 Aug 2025, 03:31 PM
-
वाराणसी: बाबा विश्वनाथ जलाभिषेक यात्रा रोकी गई, 50 से अधिक शिवसैनिक हुए गिरफ्तार
वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक हेतु शिवसेना की धार्मिक यात्रा रोकी गई, 50 से अधिक शिव सैनिक हिरासत में लिए गए।
BY : Sayed Nayyar | 05 Aug 2025, 03:24 PM
-
नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से पहले लालकिला सुरक्षा में बड़ी चूक, सात पुलिसकर्मी निलंबित
स्वतंत्रता दिवस से पूर्व लालकिला सुरक्षा में डमी बस की सेंधमारी से सात पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं, यह एक सुरक्षा जांच अभ्यास था।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Aug 2025, 12:31 PM