भदोही: इनवर्टर-बैटरी चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार

4 Min Read
कोइरौना क्षेत्र में पुलिस ने दो शातिर इनवर्टर-बैटरी चोरों को पकड़ा

भदोही: सक्रिय और सतर्क पुलिसिंग का असर एक बार फिर देखने को मिला है। थाना कोइरौना क्षेत्र में लगातार हो रही इनवर्टर, बैटरी व घरेलू सामान की चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल समेत बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया है, जिससे क्षेत्र में राहत और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भरोसा मजबूत हुआ है।

पुलिस अधीक्षक भदोही श्री अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने और चोरी की घटनाओं पर त्वरित अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में थाना कोइरौना पुलिस टीम ने रात्रि चेकिंग और क्षेत्रीय निगरानी के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को दबोच लिया।

मामले की शुरुआत थाना कोइरौना में दर्ज दो अलग-अलग अभियोगों से हुई। पहले मामले में आवेदक विनय कुमार मिश्र ने सूचना दी थी कि पैगहा ग्राम सभा नारेपार स्थित उनकी टीवीएस एजेंसी से 22/23 सितंबर 2025 की रात अज्ञात चोरों ने बैटरी, इनवर्टर, हेलमेट, डिनर सेट, प्रेस मशीन, एक्सेसरीज, स्मार्ट वॉच, ईयर बर्ड, नेकबैंड, पावर बैंक समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। वहीं दूसरे मामले में आई.डी.टीसी कंप्यूटर सेंटर के संचालक अतुल कुमार ने 23 दिसंबर 2025 की रात सेंटर बंद कर घर जाने के बाद सुबह लौटने पर दो बैटरी, दो इनवर्टर, डीवीआर, सोलर पैनल और लैपटॉप चोरी होने की सूचना दी थी। दोनों मामलों में थाना कोइरौना पर मुकदमा संख्या 167/2025 व 228/2025 धारा 305 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।

लगातार विवेचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 29/30 जनवरी 2026 की रात सीतामढ़ी क्षेत्र से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सूरज तिवारी उर्फ बाबा (18 वर्ष) और आनंद सिंह उर्फ अनुज सिंह (25 वर्ष), दोनों निवासी नारेपार पैगहा थाना कोइरौना जनपद भदोही के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने टीवीएस एजेंसी, कंप्यूटर सेंटर और पैगहा क्षेत्र में ट्रैक्टरों से बैटरी चोरी करने की घटनाओं को स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, पांच बैटरी, तीन सीलिंग फैन, दो इनवर्टर, एक हेलमेट, एक सीएफएल बल्ब, दो सोलर पैनल, एक राउटर और एक पिट्ठू बैग बरामद किया है। बरामदगी और स्वीकारोक्ति के आधार पर पंजीकृत अभियोगों में धारा 317(2), 331(4) बीएनएस तथा 207 एमबी एक्ट की बढ़ोतरी करते हुए विधिक कार्रवाई की गई है।

इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक रामनगीना यादव, उपनिरीक्षक कमल टावरी, ओमप्रकाश सिंह, संतोष कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, वृजेश सिंह, रामदेव यादव सहित कांस्टेबल व महिला कांस्टेबलों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय चोरों में हड़कंप है और आमजन ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।