News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 17-18 नवंबर को 48 घंटे का भव्य स्वास्थ्य मेला आयोजित

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 17-18 नवंबर को 48 घंटे का भव्य स्वास्थ्य मेला आयोजित

काशी हिंदू विश्वविद्यालय का चिकित्सा विज्ञान संस्थान 17-18 नवंबर को 65वें वार्षिक दिवस पर 48 घंटे का स्वास्थ्य मेला आयोजित करेगा, निशुल्क सेवाएं मिलेंगी।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय का चिकित्सा विज्ञान संस्थान इस वर्ष अपना 65वां वार्षिक दिवस समारोह बड़े स्तर पर मना रहा है। इस अवसर पर 17 और 18 नवंबर को एक भव्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा, जिसे लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मेले को 48 घंटे तक लगातार चलाया जाएगा और इसका उद्देश्य आम जनता को स्वास्थ्य सेवाओं, नवीन चिकित्सा तकनीकों और जनजागरूकता कार्यक्रमों से जोड़ना है। इस आयोजन को लेकर न केवल विश्वविद्यालय के छात्र उत्साहित हैं, बल्कि बड़ी संख्या में मरीजों और आगंतुकों के पहुंचने की भी उम्मीद है।

स्वास्थ्य मेले के समन्वयक प्रो वी एन मिश्रा ने बताया कि इस बार मेले में प्रवेश संस्थान के मुख्य द्वार से कराया जाएगा। यहां आगंतुकों के लिए विभिन्न माध्यमों के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। चिकित्सा विज्ञान संस्थान पिछले कई वर्षों से एकीकृत चिकित्सा की अवधारणा को प्रोत्साहित कर रहा है और इसी सोच के तहत मेले में लगभग 60 काउंटर स्थापित किए जा रहे हैं। इन काउंटरों पर संस्थान के करीब 1000 छात्र सेवा देंगे, जिनमें एमबीबीएस, बीडीएस और नर्सिंग के विद्यार्थी शामिल हैं। इनकी सक्रिय भागीदारी इस मेले को और प्रभावी बनाएगी।

मेले में आधुनिक चिकित्सा, डेंटल और नर्सिंग से जुड़ी कई सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। इसमें स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श, रक्तचाप और शुगर की जांच, दंत परीक्षण, बच्चों और बुजुर्गों से संबंधित विशेष परामर्श और कई प्रकार के रोगों से जुड़ी जानकारी शामिल होगी। इसके साथ ही संस्थान में चल रहे शोध कार्यों की जानकारी भी लोगों को दी जाएगी, ताकि आम जनता यह समझ सके कि चिकित्सा क्षेत्र में किस प्रकार के नए प्रयोग और प्रगति जारी है। आयोजकों ने बताया कि इस बार काशी के रत्नों की झांकी भी मेले का खास आकर्षण होगी, जो पर्यटकों और छात्रों दोनों के लिए रोचक अनुभव पेश करेगी।

मेले में बड़ी संख्या में मरीजों के पहुंचने की संभावना है। प्रो वी एन मिश्रा और प्रो राम का कहना है कि तकरीबन 10 हजार मरीज इस दो दिवसीय मेले में सेवा प्राप्त कर सकते हैं। मेले में भीड़ को व्यवस्थित रूप से संभालने और सभी सेवाओं के सुचारु संचालन के लिए विश्वविद्यालय ने कुल 18 समितियां गठित की हैं। यह समितियां पंजीकरण, सुरक्षा, चिकित्सा सहायता, दवा वितरण, मार्गदर्शन, भोजन व्यवस्था और आपात सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपना दायित्व निभाएंगी। इन समितियों की देखरेख अनुभवी शिक्षकों और चिकित्सकों की टीम द्वारा की जाएगी।

इस स्वास्थ्य मेले का मुख्य उद्देश्य आम लोगों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना, उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता देना और आधुनिक चिकित्सा तकनीकों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही छात्रों को भी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने और सामुदायिक सेवा के महत्व को समझने का अवसर मिलेगा। आयोजकों का कहना है कि यह मेला बीएचयू की सेवा भावना और सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है और इससे बड़ी संख्या में लोगों को लाभ पहुंचेगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS