News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अस्पताल भर्ती प्रक्रिया तेज, 530 पदों पर आवेदन जल्द

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अस्पताल भर्ती प्रक्रिया तेज, 530 पदों पर आवेदन जल्द

बीएचयू प्रशासन ने सर सुंदरलाल अस्पताल व ट्रामा सेंटर में 530 गैर-शिक्षण पदों सहित कई भर्तियों की प्रक्रिया शुरू की, विज्ञापन जारी।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रशासन ने सर सुंदरलाल अस्पताल और ट्रामा सेंटर में लंबे समय से लंबित भर्ती प्रक्रिया को तेज करने की दिशा में ठोस कदम उठाया है। विश्वविद्यालय स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अगले दस दिनों के भीतर बड़े पैमाने पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू किए जाने की योजना है। इसी क्रम में बुधवार को चिकित्सा अधीक्षक पद के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही वर्षों से रिक्त चले आ रहे करीब 530 गैर शिक्षण पदों को भरने के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। इस निर्णय को अस्पतालों में कार्यभार संतुलन और मरीजों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भर्ती केवल औपचारिक प्रक्रिया तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि अस्पतालों में वास्तविक जरूरत के अनुसार मानव संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा। प्रस्तावित भर्ती में मेडिकल अफसर के 30 पद नर्सिंग अधिकारी के 300 पद और लैब असिस्टेंट के 200 पद शामिल हैं। इन नियुक्तियों के बाद डॉक्टरों पैरामेडिकल स्टाफ और तकनीकी कर्मचारियों की कमी को काफी हद तक दूर किया जा सकेगा। इससे ओपीडी सेवाओं की गति बढ़ेगी और आपातकालीन तथा ट्रामा मामलों में मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा।

मेडिकल अफसरों की जिम्मेदारी मरीजों की जांच रोगों का निदान और आवश्यक दवाओं या उपचार प्रक्रिया का निर्धारण करना होगा। डॉक्टरों की संख्या बढ़ने से ओपीडी में प्रतीक्षा समय कम होगा और गंभीर मरीजों को तुरंत चिकित्सकीय हस्तक्षेप मिल सकेगा। ट्रामा सेंटर और अन्य आपात सेवाओं में इसका सीधा असर दिखाई देगा जहां समय पर इलाज कई बार जीवन रक्षक सिद्ध होता है। नर्सिंग अधिकारियों की तैनाती से मरीजों की चौबीसों घंटे निगरानी बेहतर होगी। दवाएं देना इंजेक्शन लगाना घावों की ड्रेसिंग करना और शारीरिक संकेतों पर नजर रखना उनकी प्रमुख जिम्मेदारियों में शामिल रहेगा। इससे प्रति मरीज देखभाल करने वाले स्टाफ का अनुपात सुधरेगा और उपचार की गुणवत्ता में निरंतरता आएगी। लैब असिस्टेंट रक्त मूत्र और अन्य नमूनों को एकत्र कर जांच के लिए तैयार करेंगे जिससे जांच रिपोर्ट समय पर उपलब्ध हो सकेगी और इलाज में देरी नहीं होगी।

इसी के साथ शैक्षणिक क्षेत्रों में भी वर्षों से प्रतीक्षित पदोन्नति प्रक्रिया को गति दी गई है। विश्वविद्यालय में अब तक 32 शिक्षकों को पदोन्नति मिल चुकी है और इसी सप्ताह उनके परिणाम औपचारिक रूप से घोषित किए गए हैं। प्रशासन के अनुसार करीब 218 शिक्षकों की प्रमोशन प्रक्रिया मार्च तक पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए होलकर भवन में प्रतिदिन साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं। यह पदोन्नति असिस्टेंट प्रोफेसर से एसोसिएट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर पद पर की जा रही है।

पदोन्नति प्रक्रिया पूरी होने से शिक्षकों में लंबे समय से चला आ रहा असंतोष दूर होने की उम्मीद है। इससे विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में प्रोफेसरों और एसोसिएट प्रोफेसरों के रिक्त पद भरे जाएंगे और शिक्षण तथा शोध कार्यों को सीधा लाभ मिलेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि अस्पतालों में नई नियुक्तियां और शैक्षणिक क्षेत्रों में पदोन्नति दोनों मिलकर संस्थान की कार्यप्रणाली को मजबूत बनाएंगी और काशी हिंदू विश्वविद्यालय की शैक्षणिक तथा चिकित्सा सेवाओं की साख को और बेहतर करेंगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS