वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने चौक इलाके के थोक कारोबारियों से बड़े पैमाने पर ठगी करने के मामले में फरार चल रही महिला ऋचा भार्गव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि महिला ने अलग अलग तरीकों से बनारस के व्यापारियों को करीब 10 करोड़ रुपये का चूना लगाया। ऋचा भार्गव बनारस में कागज और अन्य माल का व्यापार दिखाकर थोक कारोबारियों से सामान मंगवाती थी और माल बेचने के बाद भुगतान किए बिना फरार हो जाती थी। वाराणसी से निकलने के बाद उसने हरियाणा के सोनीपत में एक होटल को अपना ठिकाना बना लिया था जहां वह छिपकर रह रही थी।
पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी और सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन का पता लगाया गया। इसके बाद बनारस से गई पुलिस टीम ने सोनीपत पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान महिला के पास से नगद राशि फर्जी दस्तावेज नकली बिल और बाउचर बरामद किए गए हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि हाल के दिनों में एक व्यापारी से ठगे गए 35 लाख रुपये में से कुछ रकम की बरामदगी भी की गई है। गुरुवार को गिरफ्तारी के बाद आरोपी महिला को बनारस लाया गया जहां चौक थाने में उससे गहन पूछताछ की गई।
पूछताछ के बाद ऋचा भार्गव को संबंधित मामले में अदालत में पेश किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस अब इस ठगी से जुड़े अन्य पहलुओं और नेटवर्क की जांच कर रही है ताकि शेष रकम की रिकवरी की जा सके और अन्य पीड़ित व्यापारियों को राहत मिल सके।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि थाना चौक पुलिस ने 35 लाख रुपये की ठगी के एक मामले में अभियुक्ता ऋचा भार्गव को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ऋचा पर बनारस के व्यापारियों से कागज का व्यापार दिखाकर माल मंगवाने और भुगतान के समय फरार होने का गंभीर आरोप है। डीसीपी के अनुसार इस पूरे मामले में उसके पति शरद भार्गव को पहले ही जेल भेजा जा चुका है जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे और इन मामलों में पत्नी ऋचा उसकी मददगार थी। ऋचा भार्गव के खिलाफ भी चौक थाने में छह मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब दोनों आरोपियों से ठगी की राशि की अधिकतम रिकवरी के प्रयास में जुटी हुई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
वाराणसी: 10 करोड़ की ठगी कर फरार महिला ऋचा भार्गव गिरफ्तार, व्यापारियों से धोखाधड़ी

वाराणसी पुलिस ने 10 करोड़ की ठगी कर फरार ऋचा भार्गव को सोनीपत से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।
Category: uttar pradesh breaking news crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: 3 करोड़ की सोने की चोरी 48 घंटे में सुलझी, 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार
वाराणसी पुलिस ने चौक थाना क्षेत्र में हुई 3 करोड़ की सोने की चोरी का 48 घंटे में पर्दाफाश कर 5 शातिरों को गिरफ्तार किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Jan 2026, 08:02 PM
-
वाराणसी: 10 करोड़ की ठगी कर फरार महिला ऋचा भार्गव गिरफ्तार, व्यापारियों से धोखाधड़ी
वाराणसी पुलिस ने 10 करोड़ की ठगी कर फरार ऋचा भार्गव को सोनीपत से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।
BY : Palak Yadav | 09 Jan 2026, 01:14 PM
-
काशी विश्वनाथ धाम में ठंड और कोहरे के बावजूद भक्तों का उमड़ा सैलाब
घने कोहरे व कड़ाके की सर्दी के बीच काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे 2.5 लाख श्रद्धालु, आस्था में कमी नहीं
BY : Palak Yadav | 09 Jan 2026, 01:02 PM
-
वृंदावन: राधावल्लभ मंदिर में खिचड़ी उत्सव, ठाकुरजी ने फल विक्रेता रूप में दिए दर्शन
राधावल्लभ मंदिर के खिचड़ी उत्सव में ठाकुरजी ने फल विक्रेता स्वरूप में दर्शन देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर किया।
BY : Palak Yadav | 09 Jan 2026, 12:45 PM
-
वाराणसी: कफ सीरप तस्करी मामले में पुलिस की छापेमारी, कई दस्तावेज बरामद
वाराणसी पुलिस ने कफ सीरप तस्करी मामले में दवा कारोबारी के घर छापा मारकर अहम दस्तावेज जब्त किए।
BY : Palak Yadav | 09 Jan 2026, 12:28 PM