वाराणसी: सर सुंदरलाल अस्पताल स्थित बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में शनिवार को उस समय तनाव फैल गया जब एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ ओपीडी में तैनात बाउंसरों ने कथित रूप से मारपीट कर दी। घटना के बाद बड़ी संख्या में छात्र अस्पताल पहुंच गए और ट्रॉमा सेंटर प्रभारी व बाउंसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना पर लंका थाना पुलिस और प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम भी मौके पर पहुंची।
चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र निवासी दिलीप कुमार सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। शनिवार सुबह वह अपने पिता सियाराम मौर्य का इलाज कराने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि हड्डी रोग विभाग की ओपीडी में इलाज कराने के लिए पर्चा जमा करने के बाद वह नंबर आने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने ओपीडी में मौजूद एक बाउंसर से मरीज का नंबर पूछ लिया। आरोप है कि इस पर बाउंसर भड़क गया और उसने अन्य सुरक्षाकर्मियों को बुला लिया। इसके बाद इंजीनियर को जबरन उठाकर एक कमरे में ले जाया गया, जहां उनके साथ मारपीट की गई।
पीड़ित दिलीप कुमार का कहना है कि बाउंसरों ने न केवल उन्हें लात-घूंसों से पीटा, बल्कि गाली-गलौज करते हुए उनकी शर्ट भी फाड़ दी। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने बताया कि ओपीडी में मौजूद एक बाउंसर उनके बहनोई से फोन पर बात कर रहे थे, तब यह विवाद और बढ़ गया। विरोध करने पर सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया। मारपीट के बाद वह रोते हुए बाहर आए, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।
घटना की खबर लगते ही सैकड़ों छात्र मौके पर पहुंच गए और ट्रॉमा सेंटर परिसर में हंगामा करने लगे। छात्रों ने ट्रॉमा सेंटर प्रभारी सौरभ सिंह सहित दोषी बाउंसरों पर कार्रवाई की मांग की। स्थिति बिगड़ने पर लंका थाने की पुलिस और बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और छात्रों को शांत कराने का प्रयास किया।
पीड़ित ने इस संबंध में लंका थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और ट्रॉमा सेंटर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वाराणसी: बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इंजीनियर से बाउंसरों ने की मारपीट, छात्रों का हंगामा

वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से बाउंसरों ने की मारपीट, जिसके बाद छात्रों ने हंगामा किया।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: फुलवरिया ओवरब्रिज पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत
वाराणसी में फुलवरिया ओवरब्रिज पर दो कारों की टक्कर से बाइक सवार नीचे गिरा, गंभीर चोटों से उसकी मौत हुई।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:30 AM
-
वाराणसी: चांदी हुई 2.26 लाख पार, सर्राफा बाजार में सन्नाटा, महिलाएं चिंतित
वाराणसी के सर्राफा बाजार में चांदी 2.26 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पार कर गई, जिससे पाजेब जैसे आभूषण आम लोगों की पहुंच से दूर हुए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:19 AM
-
बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT 2025 में 99.18 परसेंटाइल प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:11 AM
-
वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश
वाराणसी में कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने 26 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:52 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण
वाराणसी के बड़ागांव में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर 10वीं के छात्र की हत्या की, दो अन्य घायल।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:01 PM
