वाराणसी/रोहनिया: भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए वाराणसी जिले के मंडुवाडीह निवासी विपिन चंद्र पाल को जिला स्वच्छता अभियान संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी है। इस नियुक्ति की घोषणा होते ही पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
भाजपा जिलाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने विपिन चंद्र पाल का स्वागत करते हुए उन्हें अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने सदैव संगठन को मजबूत करने वाले समर्पित कार्यकर्ताओं को उचित स्थान दिया है। स्वच्छता अभियान जैसे सामाजिक महत्व के कार्य के लिए विपिन चंद्र पाल का चयन यह दर्शाता है कि भाजपा समाजहित और जनजागरण से जुड़े अभियानों को लेकर गंभीर है।
सम्मान ग्रहण करते हुए विपिन चंद्र पाल ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को जन-जन तक पहुंचाना और वाराणसी को साफ-सुथरा व सुंदर शहर बनाने के लिए निरंतर कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगी।
इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश पटेल, जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विजय राज यादव, मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण सिंह पटेल, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बाबू विश्वकर्मा, अनिल पांडेय, गोविंद दास गुप्ता, विनोद विश्वकर्मा, अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनीष कालरा सहित मिलन मौर्य, उमेश सिंह, सुधीर वर्मा उर्फ राजू, अजय विश्वकर्मा, गौरव पटेल, जगदीश जायसवाल और विजय विश्वकर्मा ने भी नव-नियुक्त संयोजक को बधाई दी।
स्थानीय कार्यकर्ताओं का मानना है कि विपिन चंद्र पाल के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान को जिले में नई गति मिलेगी और आम नागरिकों में जागरूकता बढ़ेगी। भाजपा की यह पहल संगठन को सामाजिक दायित्वों के प्रति और अधिक संवेदनशील बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
वाराणसी: भाजपा ने विपिन चंद्र पाल को जिला स्वच्छता अभियान संयोजक किया नियुक्त, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

भाजपा ने वाराणसी के मंडुवाडीह निवासी विपिन चंद्र पाल को जिला स्वच्छता अभियान संयोजक बनाया, उन्होंने स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
Category: uttar pradesh varanasi politics
LATEST NEWS
-
वाराणसी: स्टेडियम निर्माण को दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य, बिजली उपकेंद्र बड़ी चुनौती
वाराणसी में दिसंबर तक स्टेडियम निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है, लेकिन बिजली उपकेंद्र का काम शुरू न होने से टी-20 विश्व कप की मेजबानी पर सवाल.
BY : Garima Mishra | 03 Sep 2025, 03:12 PM
-
वाराणसी: गंगा-वरुणा का जलस्तर घटने से राहत, पर अब गंदगी-दुर्गंध ने बढ़ाई परेशानी
वाराणसी में गंगा और वरुणा का जलस्तर घटने के बाद भी गंदगी और दुर्गंध से लोग परेशान हैं, प्रशासन ने सफाई के निर्देश दिए।
BY : Shriti Chatterjee | 03 Sep 2025, 02:44 PM
-
कानपुर: गणेश विसर्जन जुलूस में बड़ा हादसा, महिला की मौत, चार किन्नर घायल
कानपुर के कल्याणपुर में गणेश विसर्जन के दौरान लोडर ने श्रद्धालुओं को कुचला, एक महिला की मौत और चार किन्नर गंभीर घायल हुए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Sep 2025, 06:41 AM
-
वाराणसी: रामनगर-भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सांसद निधि से होने वाले विकास कार्य का किया लोकार्पण
कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सांसद निधि से बनी 215 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 02 Sep 2025, 09:37 PM
-
वाराणसी: अब घरों से मलबा उठाना हुआ आसान, नगर निगम ने शुरू की ऑनलाइन सेवा
वाराणसी नगर निगम ने सीएंडडी वेस्ट प्रबंधन के लिए स्मार्ट काशी ऐप पर ऑनलाइन सुविधा शुरू की है, जिससे घर बैठे मलबा उठाया जा सकेगा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 02 Sep 2025, 09:17 PM