News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: भाजपा नेता का पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप, कार्यकर्ताओं का थाने पर प्रदर्शन

वाराणसी: भाजपा नेता का पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप, कार्यकर्ताओं का थाने पर प्रदर्शन

वाराणसी के चितईपुर थाने में भाजपा नेता जितेंद्र केसरी से पुलिस के दुर्व्यवहार के आरोप पर कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन शुरू किया।

वाराणसी: चितईपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक विवाद ने तूल पकड़ लिया, जब भाजपा के पूर्व कर्मदेश्वर मंडल अध्यक्ष और जिला कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र केसरी उर्फ बबलू केसरी के साथ थाने में दुर्व्यवहार का मामला सामने आया। जितेंद्र केसरी का आरोप है कि थाना चितईपुर में तैनात एक उपनिरीक्षक और सिपाही ने उनके साथ बदसलूकी की, मोबाइल और पर्स जमा करा कर उन्हें थाने में बैठा दिया। इस घटना से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार सुबह थाने पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

जितेंद्र केसरी ने बताया कि शुक्रवार रात वह घर लौट रहे थे। रास्ते में बरईपुर स्थित धर्मवीर नगर कॉलोनी के मोड़ पर एक वाहन चालक दुर्घटना करके भाग रहा था। स्थानीय लोग उसे दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास कर रहे थे। स्थिति को देखते हुए जितेंद्र वहां रुके और मौके पर मौजूद दरोगा व सिपाही से कहा कि वाहन चालक को हिरासत में लेकर थाने भेजा जाए। आरोप है कि इसी दौरान पहुंचे पुलिसकर्मी उनसे ही उलझ पड़े और थाने लाकर गाली-गलौज करने के साथ उनका मोबाइल व पर्स जब्त कर लिया। पर्स में रखे दस हजार रुपये भी गायब होने की बात कही जा रही है।

इस घटना की जानकारी जितेंद्र केसरी ने देर रात घर पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को व्हाट्सएप संदेश के जरिए दी। शनिवार सुबह मामला गंभीर होता देख भाजपा के कई पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि और कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए।

धरने में सुसुवाही वार्ड के पार्षद सुरेश पटेल उर्फ गुड्डू, करौंदी वार्ड के पार्षद श्याम भूषण शर्मा, छित्तूपुर वार्ड के पार्षद महेंद्र पटेल, सीर गोवर्धनपुर वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि राम सिंह यादव, कल्लू पहलवान, पार्षद विनीत सिंह, सूजाबाद वार्ड के पार्षद समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने पुलिस पर कार्रवाई की मांग की और जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित करने की मांग उठाई।

धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही चितईपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ता अपनी मांग पर अड़े रहे। इसके बाद एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार भी थाने पहुंचे और भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से बातचीत की। हालांकि देर शाम तक धरना जारी रहा और प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।

यह मामला अब राजनीतिक रंग लेने लगा है। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जनता के प्रतिनिधि और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं पुलिस प्रशासन फिलहाल पूरे प्रकरण की जांच कर रहा है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Om Sai Ram Medical Store - Ramnagar, Varanasi

LATEST NEWS