News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

विधायक सौरभ श्रीवास्तव के सानिध्य में भव्यता और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भाजपा नेता रितेश पाल का जन्मदिन

विधायक सौरभ श्रीवास्तव के सानिध्य में भव्यता और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भाजपा नेता रितेश पाल का जन्मदिन

रामनगर में भाजपा नेता रितेश पाल का जन्मदिन कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव की उपस्थिति में भव्यता से मनाया गया।

वाराणसी (रामनगर): गंगा तट पर स्थित रामनगर में आज संगठन शक्ति, समर्पण और आत्मीय संबंधों का एक अनूठा और अविस्मरणीय दृश्य देखने को मिला। अवसर था भारतीय जनता पार्टी के जुझारू मंडल महामंत्री एवं पूर्व पार्षद रितेश पाल (गौतम) के जन्मदिन का, जो मात्र एक रस्म अदायगी न होकर अपनों के बीच स्नेह के महाकुंभ में परिवर्तित हो गया। इस गरिमा-मयी आयोजन में वाराणसी कैंट विधानसभा के यशस्वी विधायक और जन-जन के प्रिय नेता माननीय श्री सौरभ श्रीवास्तव जी की विशेष उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। वातावरण में उत्साह का संचार तब चरम पर पहुँच गया जब माननीय विधायक जी ने स्वयं अपने कर-कमलों से रितेश पाल को केक खिलाकर उन्हें दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की कामना की।

आयोजन स्थल पर बधाइयों का तांता लगा रहा और हर कोई अपने प्रिय नेता को शुभकामना देने के लिए आतुर दिखा। इस भव्य समारोह की अलौकि-कता और भी बढ़ गई जब संगठन के दिग्गज और वरिष्ठ जन एक साथ मंच पर नजर आए। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वालों में महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता और मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह की उपस्थिति प्रमुख रही, जिन्होंने संगठन के प्रति रितेश पाल के समर्पण की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। वहीं, पूर्व सभासद अशोक जायसवाल, संतोष द्विवेदी, वर्तमान पार्षद लल्लन सोनकर, जितेंद्र पांडे और सृजन श्रीवास्तव जैसे वरिष्ठ सहयोगियों की मौजूदगी ने यह सिद्ध कर दिया कि रितेश पाल ने अपने व्यवहार से हर वर्ग में एक विशिष्ट स्थान बनाया है।

हर्ष और उल्लास से सराबोर इस वातावरण में विनोद सिंह पटेल, राजाराम खरवार, भैया लाल सोनकर, गौरव गुप्ता, रितेश राय, पंकज बारी, हंसराज यादव और अजय श्रीवास्तव जैसे कर्मठ कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति से समा बांध दिया। रवि श्रीवास्तव, विनय सिंह, अनिल बघेल, दीपक श्रीवास्तव, हर्षित सोनकर, मंजय पाल और उमेश सेठ जैसे युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। यह आयोजन केवल एक जन्मदिन समारोह तक सीमित नहीं था, बल्कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं, सम्मानित बूथ अध्यक्षों, सेक्टर संयोजकों और स्थानीय जनता के बीच एक अटूट बंधन का प्रमाण भी था।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव जी ने इस मौके पर भावनात्मक उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि एक कार्यकर्ता ही संगठन की असली रीढ़ होता है और रितेश पाल जैसे समर्पित साथी पार्टी की पूंजी हैं। उपस्थित वरिष्ठ जनों और सम्मानित जनता ने जिस प्रकार से फूल-मालाओं और गगनभेदी नारों के साथ स्वागत किया, वह दृश्य अपने आप में नायाब और अद्भुत था। खुशियों के इस दौर में हर चेहरा खिला हुआ था और चारों तरफ बस एक ही गूंज थी, बधाइयों और शुभकामनाओं की। यह शाम रामनगर के राजनीतिक और सामाजिक इतिहास में एक सुखद स्मृति के रूप में सदैव याद की जाएगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS