बॉर्डर 2 की रिलीज में अब महज दो दिन का समय बाकी है और इसी बीच सनी देओल की इस बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा फिल्म को लेकर एक और बड़ी अपडेट सामने आई है। जबरदस्त एडवांस बुकिंग के बीच सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है। फिल्म को UA 13+ सर्टिफिकेट दिया गया है, जिससे साफ है कि युवा दर्शक भी इसे सिनेमाघरों में देख सकेंगे।
1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह पहले दिन से ही चरम पर है। जब से बॉर्डर 2 में सनी देओल की पहली झलक सामने आई थी, तभी से यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है। ट्रेलर रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर इसे ब्लॉकबस्टर तक करार दिया जाने लगा था।
वरुण धवन और अहान शेट्टी स्टारर इस फिल्म की एडवांस बुकिंग दो दिन पहले ही शुरू हुई थी और शुरुआती आंकड़े मेकर्स के लिए बेहद उत्साहजनक रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलीज से पहले ही फिल्म एडवांस बुकिंग में तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
सेंसर बोर्ड की बात करें तो न्यूज पोर्टल एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, निर्देशक अनुराग सिंह की इस फिल्म को CBFC ने जीरो कट के साथ पास किया है। जहां हाल के दिनों में कई बड़ी फिल्मों पर सेंसर की कैंची चली है, वहीं बॉर्डर 2 को बिना किसी कट के UA 13+ सर्टिफिकेट मिलना मेकर्स और दर्शकों दोनों के लिए राहत की खबर है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म की विषयवस्तु को ध्यान में रखते हुए यह सर्टिफिकेट दिया है।
फाइनल रन टाइम की बात करें तो सभी सीन और साउंड के साथ बॉर्डर 2 की कुल लंबाई 3 घंटे 16 मिनट है। लंबे रन टाइम के बावजूद फिल्म के कंटेंट को लेकर रिस्पांस काफी पॉजिटिव बताया जा रहा है।
गणतंत्र दिवस के मौके को ध्यान में रखते हुए मेकर्स फिल्म को 23 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर रहे हैं। रिलीज से पहले ही बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर एक और फिल्म धुरंधर को दो बड़े मामलों में पीछे छोड़ दिया है। पहले ट्रेलर रिलीज के 24 घंटे में मिले व्यूज के मामले में और फिर एडवांस बुकिंग के पहले दिन के कलेक्शन में बॉर्डर 2 ने नया रिकॉर्ड बना लिया है।
अब सबकी नजरें रिलीज के बाद के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर टिकी हैं। क्या बॉर्डर 2 उम्मीदों पर खरी उतरेगी और नए रिकॉर्ड बनाएगी या नहीं, इसका जवाब आने वाले दिनों में सामने आएगा।
