चंडीगढ़: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि डीआईजी भुल्लर ने एक बिचौलिए के माध्यम से फतेहगढ़ साहिब जिले के मंडी गोबिंदगढ़ स्थित एक स्क्रैप कारोबारी से आठ लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। यह रिश्वत कारोबारी के खिलाफ दर्ज एक मामले में कार्रवाई न करने की एवज में मांगी गई थी। भुल्लर 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, और उनके पिता महल सिंह भुल्लर पंजाब पुलिस के डीजीपी रह चुके हैं।
सीबीआई ने इस पूरे ऑपरेशन को अत्यंत गोपनीय तरीके से अंजाम दिया। जांच एजेंसी ने चंडीगढ़ के सेक्टर-21 में ट्रैप लगाकर डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के दौरान सीबीआई ने भुल्लर के साथ बिचौलिए कृष्णू को भी पकड़ा, जो कथित रूप से डीआईजी की ओर से कारोबारी से ‘मंथली’ वसूली करता था। सीबीआई की टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर शुक्रवार को उन्हें सीबीआई की विशेष अदालत में पेश करने की तैयारी की है, जहां एजेंसी उनके रिमांड की मांग करेगी ताकि पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंचा जा सके।
गिरफ्तारी के तुरंत बाद सीबीआई ने चंडीगढ़, मोहाली, अंबाला और रोपड़ समेत सात ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। ये छापे डीआईजी भुल्लर के दफ्तर, उनके मोहाली स्थित कॉम्प्लेक्स ऑफिस, चंडीगढ़ के सेक्टर-40 स्थित आवास, फार्महाउस और अन्य संपत्तियों पर डाले गए। जांच के दौरान सीबीआई की आठ टीमें तड़के से ही सक्रिय थीं और देर रात तक तलाशी अभियान जारी रहा।
छापेमारी के दौरान सीबीआई को भारी मात्रा में अवैध संपत्ति का पता चला। अधिकारियों ने बताया कि भुल्लर के घर से लगभग 5 करोड़ रुपये नकद, 1.5 किलोग्राम सोना, और कीमती गहने बरामद किए गए हैं। इसके अलावा मर्सिडीज और ऑडी जैसी लग्जरी गाड़ियों की चाबियां, 22 महंगी घड़ियां, लॉकर की चाबियां, 40 लीटर विदेशी शराब, और हथियारों का जखीरा जिसमें एक डबल बैरल गन, पिस्टल, रिवॉल्वर, एयरगन और बड़ी मात्रा में बुलेट शामिल हैं, सीबीआई ने कब्जे में लिए।
सीबीआई की टीम ने बिचौलिए कृष्णू के ठिकानों पर भी छापा मारा, जहां से 21 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कृष्णू पिछले कई महीनों से डीआईजी के इशारे पर कारोबारियों से वसूली करता था और यह रकम सीधे भुल्लर तक पहुंचाई जाती थी।
इस कार्रवाई ने पंजाब पुलिस और नौकरशाही में हड़कंप मचा दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी के बेटे और उच्च पदस्थ आईपीएस अधिकारी की इस गिरफ्तारी ने राज्य के पुलिस तंत्र की कार्यप्रणाली पर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई अब इस बात की जांच में जुटी है कि क्या इस नेटवर्क में अन्य अधिकारी या राजनैतिक हस्तियां भी शामिल थीं।
भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्रवाई सीबीआई के हालिया प्रयासों में सबसे बड़ी मानी जा रही है। एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में बरामद संपत्तियों की वैधता की जांच की जाएगी और सभी बैंक खातों, निवेशों और विदेशी कनेक्शन की भी पड़ताल होगी।
पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों ने इस घटना को "दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक" बताया है, वहीं राज्य सरकार ने कहा है कि भ्रष्टाचार के किसी भी मामले में कोई रियायत नहीं दी जाएगी। डीआईजी भुल्लर और उनके सहयोगी की गिरफ्तारी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब भ्रष्टाचार के मामलों में सीबीआई की नजर से कोई भी बच नहीं सकता।
सीबीआई का बड़ा एक्शन, पंजाब पुलिस के डीआईजी भुल्लर रिश्वत मामले में गिरफ्तार

सीबीआई ने पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया, घर से करोड़ों नकद व सोना बरामद।
Category: punjab chandigarh crime
LATEST NEWS
-
लखनऊ में स्वच्छता पर मंत्री-मेयर का औचक निरीक्षण, गंदगी मिलने पर अधिकारियों का वेतन कटा
लखनऊ के चार वार्डों में गंदगी देख मंत्री खन्ना और मेयर खर्कवाल हुए नाराज, जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मियों का वेतन कटा.
BY : Yash Agrawal | 01 Dec 2025, 03:11 PM
-
वाराणसी: हरहुआ ग्राम सभा में कूड़ा गाड़ी बंद, ग्रामीणों के लिए संक्रमण का खतरा
वाराणसी के हरहुआ ग्राम सभा में महीनों से कूड़ा गाड़ी बंद होने से हर मोहल्ले में कचरे का ढेर लगा है, जिससे ग्रामीणों में संक्रमण का खतरा बढ़ा है।
BY : Palak Yadav | 01 Dec 2025, 02:30 PM
-
काशी और तमिलनाडु के रिश्ते को मजबूत करेगा संगमम् का चौथा संस्करण, 2 दिसंबर से शुरू
काशी तमिल संगमम् का चौथा संस्करण 2 दिसंबर से नमो घाट पर होगा शुरू, यह आयोजन काशी और तमिलनाडु के सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करेगा।
BY : Garima Mishra | 01 Dec 2025, 01:57 PM
-
वाराणसी: राखी रानी ने थ्रीबी फाउंडेशन से बदला महिलाओं का जीवन, आत्मनिर्भरता की नई मिसाल
वाराणसी की समाजसेवी राखी रानी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए थ्रीबी फाउंडेशन की स्थापना की है, जो शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य पर केंद्रित है।
BY : Tanishka upadhyay | 01 Dec 2025, 01:30 PM
-
वाराणसी: जाल्हूपुर बाजार में पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, सिर में गंभीर चोट
वाराणसी के जाल्हूपुर बाजार में पुरानी रंजिश के चलते युवक पर लोहे के कड़े से जानलेवा हमला किया गया, वह गंभीर घायल है।
BY : Palak Yadav | 01 Dec 2025, 01:21 PM
