चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र में देशी शराब की दुकान के सेल्समैन से मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई उस घटना के बाद हुई जिसमें उधार में शराब न देने पर तीन युवकों ने सेल्समैन की पिटाई कर दी थी। आरोपियों को अवही गांव के पास से गिरफ्तार किया गया, जहां वे भागने की कोशिश में थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आशुतोष सिंह उर्फ सोपाडू (डबरिया निवासी), लक्ष्मण सिंह प्रधान और दीपक सिंह उर्फ मटरू (नौली गांव निवासी) के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में तीनों ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि शराब उधार न मिलने पर उन्होंने गुस्से में आकर मारपीट की थी।
यह घटना 7 नवंबर की रात की है जब BJP स्टीकर लगी एक स्कॉर्पियो में सवार तीन युवक धीना थाना क्षेत्र के अवही गांव स्थित देशी शराब की दुकान पर पहुंचे। वहां उन्होंने सेल्समैन लाल बहादुर सिंह से शराब मांगी। जब सेल्समैन ने उधार देने से मना किया, तो युवकों ने उसके साथ बहस शुरू कर दी और कुछ देर बाद हाथापाई पर उतर आए। विरोध करने पर उन्होंने सेल्समैन को पीट दिया और उसकी जेब से करीब 70 हजार रुपये भी छीन लिए।
पूरी वारदात दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। अगले दिन पीड़ित ने डबरिया निवासी आशुतोष सिंह, लक्ष्मण सिंह प्रधान और दीपक सिंह के खिलाफ धीना थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूचना के आधार पर जांच शुरू की। मंगलवार को तीनों आरोपियों को अवही गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद, सुरेश प्रकाश सिंह, पतई राम और मुकेश कुमार शामिल थे।
थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद ने बताया कि तीनों के खिलाफ लूट और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि स्कॉर्पियो वाहन किसके नाम पर दर्ज है और उस पर BJP का स्टीकर किस उद्देश्य से लगाया गया था।
चंदौली: धीना में शराब सेल्समैन से मारपीट व लूट, तीनों आरोपी हुए गिरफ्तार

चंदौली के धीना में शराब उधार न मिलने पर सेल्समैन से मारपीट व 70 हजार लूट के तीनों आरोपी गिरफ्तार।
Category: uttar pradesh chandauli crime
LATEST NEWS
-
यूपी सरकार का खेल सुविधाओं पर जोर, 21 राजकीय इंटर कॉलेजों में बनेंगे मिनी स्टेडियम
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 17 जिलों के 21 राजकीय इंटर कॉलेजों में ₹49 करोड़ की लागत से आधुनिक इंडोर मिनी स्टेडियम निर्माण को मंजूरी दी है।
BY : Tanishka upadhyay | 12 Nov 2025, 03:15 PM
-
असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए, व्यवस्थाओं की सराहना की
असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी की पूजा कर देश की समृद्धि की कामना की और व्यवस्थाओं को सराहा
BY : Shriti Chatterjee | 12 Nov 2025, 03:17 PM
-
दिल्ली ब्लास्ट जांच में लखनऊ में बड़ा एक्शन, एटीएस ने डॉक्टर परवेज के घर छापा मारा
दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच में एटीएस ने लखनऊ में डॉक्टर परवेज अंसारी के घर छापेमारी कर लैपटॉप जब्त किया और परिवार से पूछताछ की।
BY : Garima Mishra | 12 Nov 2025, 03:12 PM
-
वाराणसी: दालमंडी चौड़ीकरण के बीच लौटी रौनक, दुकानें खुलीं, खरीदारी शुरू
वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र में चौड़ीकरण के बीच दुकानें फिर से खुलीं, स्थिति सामान्य हुई, प्रशासन की कार्रवाई जारी है।
BY : Shriti Chatterjee | 12 Nov 2025, 03:07 PM
-
वाराणसी में मटुका और नाद नदियां फिर से जीवित, जल संरक्षण में बड़ी सफलता
वाराणसी में कैच द रेन मिशन के तहत सूख चुकी मटुका और नाद नदियों को पुनर्जीवित किया गया है, जिससे भूजल स्तर में सुधार हुआ।
BY : Tanishka upadhyay | 12 Nov 2025, 02:56 PM
