News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

चंदौली: मुगलसराय पुलिस ने अंतरजनपदीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

चंदौली: मुगलसराय पुलिस ने अंतरजनपदीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

मुगलसराय पुलिस ने अंतरजनपदीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 11 लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद हुआ, जो सरकारी भवनों से चुराया गया था।

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अंतरजनपदीय चोर गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को धर दबोचा है। यह गिरोह बीते कई महीनों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी विद्यालयों, पंचायत भवनों, अस्पतालों और आवासीय मकानों को निशाना बनाकर सुनियोजित तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 11 लाख रुपये की कीमत का चोरी का सामान बरामद किया है, जिसमें इनवर्टर, बैटरियां, फ्रिज, कूलर, कम्प्यूटर सिस्टम, कुर्सियां और एक मैजिक वाहन शामिल है। पुलिस की इस कार्यवाही से इलाके में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगा है।

मंगलवार को मुगलसराय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी के मामलों में संलिप्त कुछ शातिर चोर एक मैजिक वाहन पर चोरी का माल लादकर कुरहना वाराणसी रिंग रोड के पास खड़े हैं और बिहार की ओर जाने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक गगन राज के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला, अजय यादव, मनोज तिवारी और हेड कांस्टेबल संतोष, अतुल, अरविंद की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर चारों चोरों को दबोच लिया। वाहन की तलाशी लेने पर पाया गया कि मैजिक पर लदा सामान काले प्लास्टिक से ढककर छिपाया गया था, जिसे चोर बिहार ले जाकर बेचने की योजना बना रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कौशिक बिन्द पुत्र धर्मवीर बिन्द निवासी सिरसी, थाना अलीनगर, रणजीत बिन्द पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद बिन्द निवासी हसनपुर कम्हरिया थाना बबुरी, संजय कुमार बिन्द पुत्र स्व. पतिराम प्रसाद निवासी बिलारीडीह महेवा थाना अलीनगर और पवन बिन्द पुत्र गुड्डू बिन्द निवासी खेदन का पुरवा सुरहा थाना अदलहाट मिर्जापुर के रूप में हुई है। पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि वे पहले विभिन्न सरकारी भवनों की रेकी करते थे और फिर रात के अंधेरे में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। वे चोरी किए गए सामान को एकत्र कर बिहार में बेचते थे और उससे प्राप्त धनराशि को आपस में बराबर बांट लेते थे।

गिरोह का मुख्य सरगना कौशिक बिन्द एक कुख्यात अपराधी है, जिस पर जिले के विभिन्न थानों—मुगलसराय, अलीनगर, चकिया, धानापुर, बबुरी, अदलहाट (मिर्जापुर), चुनार कोतवाली आदि में कुल 22 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं रणजीत बिंद और संजय कुमार बिंद पर मुगलसराय कोतवाली में तीन-तीन मुकदमे पंजीकृत हैं। पवन कुमार बिंद के खिलाफ चकिया, चुनार, अदलहाट और जमालपुर थानों में करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

सीओ मुगलसराय कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की गहन जांच की जा रही है। पुलिस सभी मामलों में विधिक कार्यवाही कर रही है और संभावना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए चोरों की गिरफ्तारी से कम से कम एक दर्जन चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण हुआ है, जिससे क्षेत्र की जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना बढ़ी है।

यह गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता, खुफिया नेटवर्क और त्वरित एक्शन का नतीजा है, जिसने एक सक्रिय चोर गिरोह की कमर तोड़ दी है। मुगलसराय पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में अपराधियों पर इसी तरह की सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS