चंदौली: जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने की दिशा में पुलिस प्रशासन ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। विगत 18 जून को फाइनेंस कंपनी के एजेंट से हुई लूट की वारदात का चंदौली पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस लूटकांड में शामिल चार अन्तरजनपदीय शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹70,800 नगद, एक सैमसंग टैबलेट, लूटी गई बाइक समेत दो अन्य मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। पुलिस की यह कार्यवाही अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
लूट की यह वारदात कंदवा थाना क्षेत्र में बरहनी के पास शाम लगभग 5:30 बजे हुई थी, जब भदोही निवासी प्रतीक सिंह से बदमाशों ने मारपीट कर ₹1.40 लाख नकद, मोबाइल, टैबलेट और एक स्प्लेंडर प्लस बाइक छीन ली थी। सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी और एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई थी, जिसमें थाना कंदवा पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया।
23 जून को अमड़ा तिराहे पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चारों आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोनू यादव (23) निवासी शिवराजपुर, मिर्जापुर; आकाश यादव (22) निवासी रामपुर, अदालहाट, मिर्जापुर; बहादुर यादव (24) निवासी जगरनाथपुर, मिर्जापुर; और अरविंद पटेल (20) निवासी नैपुरवा, मिर्जापुर के रूप में हुई है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि लूट की योजना आकाश यादव की सूचना पर बनाई गई थी, जिसने एजेंट की गतिविधियों और नकदी की जानकारी अपने साथियों को दी थी। आरोपियों ने यह भी बताया कि छीनी गई राशि को आपस में बराबर-बराबर बांटा गया और वे टैबलेट को बिहार में बेचने की फिराक में थे, ताकि रकम का और बंटवारा हो सके।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मोनू यादव और आकाश यादव के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं बहादुर यादव और अरविंद पटेल पर भी इस घटना के तहत ही पहली बार मामला दर्ज हुआ है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 57/2025 धारा 309(6) बीएनएस के तहत विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी के तहत पुलिस ने लूट की नकदी ₹70,800, एक सैमसंग टैबलेट, पीड़ित की स्प्लेंडर बाइक और एक सफेद अपाचे बाइक जब्त की है जो लूट में प्रयुक्त हुई थी।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम, उ.नि. रविकांत चौहान, उ.नि. साहब, कांस्टेबल अजय कुमार, अजय वर्मा, सविनय सिंह, धर्मराज, हेड कांस्टेबल गिरिजा शंकर पटेल, एसओजी प्रभारी उ.नि. आशीष मिश्र सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।
इस सफल कार्रवाई को लेकर पुलिस विभाग में संतोष व्यक्त किया गया है। वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया व डीआईजी वैभव कृष्ण ने जनपद पुलिस के प्रयासों की सराहना की है। वहीं एसपी चंदौली आदित्य लांग्हे ने टीम को पुरस्कृत किए जाने की भी घोषणा की है।
चंदौली पुलिस की यह तत्परता न केवल अपराधियों के मनोबल को तोड़ने वाली है, बल्कि आम जनता में सुरक्षा की भावना को भी सुदृढ़ करती है।
चंदौली: फाइनेंस एजेंट लूटकांड का खुलासा, चार अंतर्राज्यीय बदमाश गिरफ्तार, नकदी और बाइक बरामद

चंदौली पुलिस ने फाइनेंस एजेंट से हुई लूट का खुलासा करते हुए चार अंतर्राज्यीय बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से लूटी गई नकदी, टैबलेट और बाइक बरामद की गई है।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
वाराणसी: मेट्रोमोनियल साइट से लड़कियों को फंसाने वाला ठग गिरफ्तार, ब्लैकमेल व धर्म परिवर्तन का बनाता था दबाव
वाराणसी पुलिस ने मेट्रोमोनियल साइट पर लड़कियों को फंसाकर ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले ठग को पकड़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Aug 2025, 07:28 PM
-
वाराणसी: पब्लिक स्कूल में साइबर जागरूकता दिवस, छात्रों को ऑनलाइन ठगी से बचाव के सिखाए गुर
वाराणसी पब्लिक स्कूल में साइबर जागरूकता दिवस पर पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को ऑनलाइन ठगी और धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Aug 2025, 07:10 PM
-
वाराणसी: अपर पुलिस आयुक्त ने ली बैठक, अपराध नियंत्रण पर दिए कड़े निर्देश
वाराणसी अपर पुलिस आयुक्त ने गोमती जोन के अधिकारियों संग की अहम बैठक, अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था पर दिए कड़े निर्देश।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Aug 2025, 07:08 PM
-
वाराणसी: नाले में मिला 17 वर्षीय किशोर का शव, गांव में सनसनी
वाराणसी के भरथरा गांव में 11 अगस्त से लापता 17 वर्षीय किशोर का शव बुधवार को नाले में मिला, जिससे गांव में सनसनी फैल गई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Aug 2025, 06:53 PM
-
मशहूर गायक आतिफ असलम के पिता मोहम्मद असलम का निधन, संगीत जगत में शोक
मशहूर गायक आतिफ असलम के पिता मोहम्मद असलम का लंबी बीमारी के बाद लाहौर में 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया, जिससे संगीत जगत में शोक की लहर है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Aug 2025, 01:12 PM