चंदौली: जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ और अनुशासित रखने की दिशा में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कठोर कदम उठाते हुए धानापुर थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक और एक मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। दोनों पर पदेन दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही और शिथिलता बरतने का आरोप साबित हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धानापुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक अंगद सिंह सोमवार को आयोजित बैठक में समय से उपस्थित नहीं हुए। इस मामले की प्रारंभिक जांच में उनकी गलती स्पष्ट रूप से सामने आने पर एसपी ने उन्हें निलंबित कर विभागीय जांच बैठाने का निर्देश दिया। पुलिस प्रशासन का मानना है कि समय-पालन और जिम्मेदारी पुलिस विभाग की कार्यशैली की नींव है, ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
इसी क्रम में सोमवार की रात पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने धानापुर थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि थाने के अभिलेख अधूरे हैं और उनका रखरखाव संतोषजनक नहीं है। यह स्थिति पुलिस कार्यप्रणाली में गंभीर शिथिलता को दर्शाती है। इस पर थाने में तैनात मुख्य आरक्षी विवेक यादव को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
एसपी आदित्य लांग्हे ने स्पष्ट कहा कि पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी सिर्फ अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण तक सीमित नहीं है, बल्कि समयपालन, रिकॉर्ड का व्यवस्थित संधारण और अनुशासन का पालन भी उतना ही अनिवार्य है। उन्होंने दोहराया कि विभागीय दायित्वों की उपेक्षा और अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में सख्ती का संदेश साफ दिखाई दे रहा है। जिले के अन्य थानों में भी यह निर्देश पहुंचा दिया गया है कि लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। माना जा रहा है कि इस कदम से पुलिस व्यवस्था में अनुशासन और जवाबदेही और अधिक मजबूत होगी।
चंदौली: एसपी आदित्य लांग्हे ने धानापुर थाने के उपनिरीक्षक और मुख्य आरक्षी किया सस्पेंड

चंदौली एसपी ने धानापुर थाने के एक उपनिरीक्षक और मुख्य आरक्षी को कर्तव्य में गंभीर लापरवाही बरतने पर निलंबित किया।
Category: uttar pradesh chandauli police administration
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
