चंदौली: सैयदराजा-जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर रविवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। कोदई गांव के पास एक झोपड़ी पर तेज रफ्तार ट्रक के पलट जाने से उसमें बैठी 50 वर्षीय महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान तेतरी देवी पत्नी राजकुमार बिंद के रूप में हुई है। यह हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब अधिकतर लोग गहरी नींद में थे और सड़कें अपेक्षाकृत शांत थीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजकुमार बिंद अपने परिवार सहित कोदई गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-24 के किनारे एक अस्थायी झोपड़ी में रहते हैं। रोज की तरह रविवार भोर में वे झोपड़ी के पास अपने मवेशियों को चारा डाल रहे थे, जबकि उनकी पत्नी तेतरी देवी अंदर बैठकर घरेलू कामकाज कर रही थीं। इसी बीच गाजीपुर की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक, जो गिट्टी से पूरी तरह लदा हुआ था, अचानक अनियंत्रित होकर सीधे झोपड़ी पर पलट गया। ट्रक के पलटते ही झोपड़ी पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गई और तेतरी देवी उसके नीचे दब गईं।
धमाके जैसी तेज आवाज सुनते ही आस-पास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और गिट्टी हटाकर महिला को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही कंदवा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना के बाद मृतका के पति और परिजन सदमे में हैं, उनका रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रशासन और संबंधित विभागों के प्रति नाराजगी जताई। उनका कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों की बेतहाशा और तेज गति से आवाजाही से हमेशा जान का खतरा बना रहता है, लेकिन कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने झोपड़ियों और बस्तियों के पास स्पीड ब्रेकर लगाने, ट्रकों की गति पर निगरानी रखने और नियमित पेट्रोलिंग की मांग की है।
पुलिस ने फिलहाल ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया था। हादसे की जांच जारी है।
चंदौली: तेज रफ्तार ट्रक झोपड़ी पर पलटा, महिला की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

चंदौली के सैयदराजा-जमानिया राजमार्ग पर कोदई गांव के पास सुबह 4 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक झोपड़ी पर पलटने से 50 वर्षीय महिला तेतरी देवी की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
Category: uttar pradesh accident
LATEST NEWS
-
एजबेस्टन में भारत की ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को 336 रनों से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर की, शुभमन गिल की कप्तानी और आकाश दीप के प्रदर्शन ने जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Jul 2025, 10:28 PM
-
पीलीभीत: पूरनपुर-खटीमा मार्ग पर बाघ का बाइक सवार परिवार पर हमला, महिला गंभीर रूप से घायल
पीलीभीत के पूरनपुर-खटीमा जंगल मार्ग पर बाघ ने बाइक सवार परिवार पर हमला किया, जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि पति और दो बच्चे भी बाइक गिरने से घायल हुए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Jul 2025, 09:40 PM
-
वाराणसी: रामनगर/मूलभूत सुविधाओं का अभाव, पार्षद रामकुमार यादव ने उठाई आवाज, सीएम से लगाई गुहार
वाराणसी के रामनगर में नागरिक मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं, पार्षद रामकुमार यादव ने नगर निगम की अनदेखी के खिलाफ आवाज उठाई और मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Jul 2025, 08:45 PM
-
वाराणसी: अवैध शराब तस्करी में तीन गिरफ्तार, पुलिस ने 294 लीटर शराब किया जब्त
वाराणसी पुलिस ने रोहनिया में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 294 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया, ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत यह सफलता मिली।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Jul 2025, 08:29 PM
-
वाराणसी: रामनगर/डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आयोजित की गई, संगोष्ठी
वाराणसी के रामनगर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आयोजित संगोष्ठी में राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए उनके योगदान को याद किया गया, और युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Jul 2025, 07:45 PM
-
कानपुर: इंटर की छात्रा ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया युवक पर प्रताड़ना का आरोप
कानपुर के गोविंदनगर में एक इंटर की छात्रा ने मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली, परिजनों ने गुलशन नामक युवक पर शादी के लिए दबाव बनाने और धमकी देने का आरोप लगाया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Jul 2025, 06:52 PM
-
गोंडा: नौकरी का झांसा देकर महिला से अश्लील हरकत, आरोपी अर्दली सस्पेंड, जांच शुरू
गोंडा में अपर उपजिलाधिकारी कार्यालय के अर्दली हरिवंश शुक्ला पर नौकरी का लालच देकर युवती से छेड़छाड़ का आरोप, वीडियो वायरल होने पर जिलाधिकारी ने किया सस्पेंड, एडीएम को सौंपी जांच।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Jul 2025, 06:43 PM