चंदौली: सैयदराजा-जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर रविवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। कोदई गांव के पास एक झोपड़ी पर तेज रफ्तार ट्रक के पलट जाने से उसमें बैठी 50 वर्षीय महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान तेतरी देवी पत्नी राजकुमार बिंद के रूप में हुई है। यह हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब अधिकतर लोग गहरी नींद में थे और सड़कें अपेक्षाकृत शांत थीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजकुमार बिंद अपने परिवार सहित कोदई गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-24 के किनारे एक अस्थायी झोपड़ी में रहते हैं। रोज की तरह रविवार भोर में वे झोपड़ी के पास अपने मवेशियों को चारा डाल रहे थे, जबकि उनकी पत्नी तेतरी देवी अंदर बैठकर घरेलू कामकाज कर रही थीं। इसी बीच गाजीपुर की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक, जो गिट्टी से पूरी तरह लदा हुआ था, अचानक अनियंत्रित होकर सीधे झोपड़ी पर पलट गया। ट्रक के पलटते ही झोपड़ी पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गई और तेतरी देवी उसके नीचे दब गईं।
धमाके जैसी तेज आवाज सुनते ही आस-पास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और गिट्टी हटाकर महिला को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही कंदवा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना के बाद मृतका के पति और परिजन सदमे में हैं, उनका रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रशासन और संबंधित विभागों के प्रति नाराजगी जताई। उनका कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों की बेतहाशा और तेज गति से आवाजाही से हमेशा जान का खतरा बना रहता है, लेकिन कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने झोपड़ियों और बस्तियों के पास स्पीड ब्रेकर लगाने, ट्रकों की गति पर निगरानी रखने और नियमित पेट्रोलिंग की मांग की है।
पुलिस ने फिलहाल ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया था। हादसे की जांच जारी है।
चंदौली: तेज रफ्तार ट्रक झोपड़ी पर पलटा, महिला की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

चंदौली के सैयदराजा-जमानिया राजमार्ग पर कोदई गांव के पास सुबह 4 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक झोपड़ी पर पलटने से 50 वर्षीय महिला तेतरी देवी की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
Category: uttar pradesh accident
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
