News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

चंदौली: सकलडीहा दरोगा का गाली-गलौज वीडियो वायरल, पुलिस कार्यशैली पर उठे सवाल

चंदौली: सकलडीहा दरोगा का गाली-गलौज वीडियो वायरल, पुलिस कार्यशैली पर उठे सवाल

चंदौली में सकलडीहा कोतवाली के दरोगा का अभद्र भाषा वाला वीडियो वायरल हुआ, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा।

चंदौली: जिले के सकलडीहा कोतवाली से जुड़ा एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की कार्यशैली एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गई है। वायरल वीडियो में कोतवाली में तैनात दरोगा लक्ष्मीकांत मिश्रा कथित तौर पर किसी मामले को लेकर खुलेआम गाली-गलौज करते और धमकी देते हुए सुनाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्रीय लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है और पुलिस की छवि पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में दरोगा लक्ष्मीकांत मिश्रा न सिर्फ अभद्र भाषा का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं, बल्कि कथित तौर पर मुकदमा दर्ज करने के नाम पर अपमानजनक धमकी भी देते सुनाई दे रहे हैं। वीडियो में वह एक हजार जूते मारने और जूतों की माला पहनाने जैसी बातें कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, जिसे लेकर आमजन में गहरी नाराजगी है। हालांकि, यह स्पष्ट किया जाता है कि इस वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज रिपोर्ट द्वारा नहीं की जाती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि संबंधित दरोगा के खिलाफ पहले भी जनता से दुर्व्यवहार की शिकायतें सामने आती रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। लोगों का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया, जिससे पुलिसकर्मियों का मनोबल जवाबदेह होने के बजाय बेलगाम होता गया।

वीडियो के वायरल होने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग पुलिस की कार्यप्रणाली और जवाबदेही पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं कुछ लोग निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। मामले ने तूल पकड़ने के बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आता नजर आया है।

इस संबंध में सीओ स्नेहा तिवारी ने कहा कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है और पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, प्रशासन की ओर से जांच की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही जा रही है।

गौरतलब है कि इस तरह के मामलों से आम जनता और पुलिस के बीच विश्वास की खाई और गहरी होती है। अब देखना यह होगा कि वायरल वीडियो के बाद प्रशासन केवल आश्वासन तक सीमित रहता है या फिर वास्तव में जिम्मेदारी तय कर कोई ठोस कदम उठाया जाता है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS