वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिवपुर स्थित अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम में आयोजित समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 150 कन्याओं को सिलाई-कढ़ाई की मशीनें वितरित कीं और कई छात्र-छात्राओं को लैपटॉप प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के साथ ही मुख्यमंत्री ने समाज और संस्कृति के निर्माण में योगदान देने वाले महंत शंकरपुरी को भी धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नपूर्णा मंदिर स्वावलंबी बन रहा है और यहां के कार्यों के माध्यम से न केवल परिवारों को रोजगार मिल रहा है, बल्कि बहन-बेटियां आत्मनिर्भर बन रही हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर पारंपरिक संस्कृति के साथ आधुनिक विषयों पर भी ध्यान दे रहा है, जैसे कंप्यूटर शिक्षा और संस्कृत के लिए स्कॉलरशिप। साथ ही गऊ सेवा और समाज कल्याण संबंधी कार्य भी लगातार जारी हैं।मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव के दर्शन करने के बाद विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा भी की। सर्किट हाउस में उन्होंने रात्रि विश्राम किया और मंगलवार को काशी से रवाना होंगे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चांदपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय धान अनुसंधान संस्थान के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र में तीन दिवसीय सम्मेलन में शामिल होंगे। स्वच्छता अभियान के तहत पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में करीब 400 सफाई कर्मियों को मुख्यमंत्री स्वच्छता किट भी वितरित करेंगे।
अग्रणी कृषि कार्यक्रमों के तहत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष सत्र में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ई-सीडर और प्रिसिजन हिल सीडर का लोकार्पण किया। इसके साथ ही धान की सीधी बोआई, समृद्धि धान नेटवर्क आधारित पुस्तिका का विमोचन किया और राज्य के कृषि नेतृत्व की ऐतिहासिक भूमिका तथा वर्ष 2030 तक उत्तर प्रदेश को वैश्विक खाद्य भंडार बनाने की दिशा पर विचार साझा किए।
मुख्यमंत्री के इस दौरे से शिक्षा, कृषि और समाज सेवा के क्षेत्र में कई योजनाओं को प्रोत्साहन मिला है। अन्नपूर्णा मंदिर के माध्यम से रोजगार और आत्मनिर्भरता के प्रयास, कृषि क्षेत्र में नवीन तकनीकों का विस्तार और स्वच्छता अभियान के तहत कर्मियों का सशक्तिकरण इस दौरे की विशेषताएं रहीं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में बांटी सिलाई मशीनें, छात्रों को दिए लैपटॉप

सीएम योगी ने वाराणसी में 150 कन्याओं को सिलाई-कढ़ाई मशीनें वितरित कीं और छात्रों को लैपटॉप देकर सम्मानित किया।
Category: uttar pradesh varanasi politics
LATEST NEWS
-
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने लखनऊ आवास के बाहर हंगामा किया, न्याय की मांग
भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने लखनऊ स्थित आवास के बाहर हंगामा करते हुए पति पर बेवफाई का आरोप लगाया और न्याय की मांग की।
BY : Shriti Chatterjee | 06 Oct 2025, 02:59 PM
-
वाराणसी कैंट गोदौलिया रोपवे नए साल से होगा शुरू, 40 रुपये होगा किराया
वाराणसी कैंट से गोदौलिया तक का रोपवे नए साल से शुरू होने की संभावना है, 4 किलोमीटर के लिए 40 रुपये किराया तय।
BY : Garima Mishra | 06 Oct 2025, 02:43 PM
-
वाराणसी: सड़क चौड़ीकरण में ओलंपियन मोहम्मद शाहिद के पैतृक मकान का हिस्सा ढहा, उठा विवाद
वाराणसी में सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत ओलंपियन मोहम्मद शाहिद के पैतृक मकान का कुछ हिस्सा ढहाया गया है, जिसपर विवाद गहराया है।
BY : Shriti Chatterjee | 06 Oct 2025, 01:26 PM
-
वाराणसी: रामनगर में भक्ति रस से सराबोर होगा वातावरण, कल से आरंभ होगी श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन
रामनगर में 7 अक्टूबर से भव्य श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन, वृंदावन के कृष्णदास जी महाराज देंगे प्रवचन, श्रद्धालु भक्ति में लीन होंगे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Oct 2025, 01:26 PM
-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में बांटी सिलाई मशीनें, छात्रों को दिए लैपटॉप
सीएम योगी ने वाराणसी में 150 कन्याओं को सिलाई-कढ़ाई मशीनें वितरित कीं और छात्रों को लैपटॉप देकर सम्मानित किया।
BY : Garima Mishra | 06 Oct 2025, 01:12 PM