News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

बाराबंकी: सीएम योगी का विपक्ष पर तीखा हमला, योजनाओं का लाभ लेकर वंदे मातरम विरोधियों को पहचानो

बाराबंकी: सीएम योगी का विपक्ष पर तीखा हमला, योजनाओं का लाभ लेकर वंदे मातरम विरोधियों को पहचानो

सीएम योगी ने बाराबंकी में सरदार पटेल जयंती पर जनसभा को संबोधित किया, वंदे मातरम विरोधियों को पहचाने और ₹1734 करोड़ की सौगात दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी के फतेहपुर कस्बे में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती समारोह में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पहचानिए जो सरकारी योजनाओं का सबसे पहले लाभ लेते हैं, लेकिन वंदे मातरम का विरोध करते हैं। योगी ने कहा कि यही लोग देश की एकता और अखंडता के खिलाफ काम करते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि लौह पुरुष सरदार पटेल को वह सम्मान मिले जिसके वे हकदार थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन की शुरुआत सियावर रामचंद्र की जय के उद्घोष से की। उन्होंने कहा कि आपसी मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जब राष्ट्रीय एकता और अखंडता की बात आती है तो सबको एकजुट होना चाहिए। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह लगभग साढ़े दस बजे फतेहपुर स्थित अस्थायी हेलीपैड पर उतरा, जहां जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।

आगमन के बाद मुख्यमंत्री ने हेलीपैड के पास स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल पहुंचे और सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित समारोह में शामिल हुए। समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1734 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें सड़क, शिक्षा, सिंचाई, स्वास्थ्य और औद्योगिक विकास से जुड़ी योजनाएं शामिल थीं।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। मंच पर पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। मुख्यमंत्री को सुनने के लिए सुबह से ही बड़ी भीड़ एकत्रित थी, जबकि कार्यक्रम स्थल की चार किलोमीटर की परिधि को पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा घेरे में ले लिया था।

इस अवसर पर राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा, क्षेत्रीय प्रभारी संजय राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल, विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, विधायक दिनेश रावत, पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत और जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि विकास कार्यों की रफ्तार अब पहले से अधिक तेज हो चुकी है और सरकार का लक्ष्य हर नागरिक तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS