News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

गोरखपुर: सीएम योगी ने महानवमी पर किया कन्या पूजन, आशीर्वाद लेकर खिलाया भोजन

गोरखपुर: सीएम योगी ने महानवमी पर किया कन्या पूजन, आशीर्वाद लेकर खिलाया भोजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महानवमी पर गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन कर पांव पखारे, आरती उतारी और भोजन कराया।

गोरखपुर: शारदीय नवरात्र की महानवमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत कन्या पूजन का आयोजन किया। मातृ शक्ति के प्रति सम्मान और श्रद्धा को समर्पित इस विशेष अनुष्ठान में सीएम योगी ने नौ दुर्गा स्वरूपा कन्याओं के पांव पखारकर उनका पूजन किया, चुनरी ओढ़ाई, आरती उतारी और उन्हें अपने हाथों से भोजन परोसकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बटुक भैरव पूजन की परंपरा का भी निर्वहन किया।

नौ दुर्गा स्वरूपा कन्याओं का पूजन
गोरखनाथ मंदिर के अन्न क्षेत्र के प्रथम तल स्थित भोजन कक्ष में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीतल के परात में जल भरकर क्रमशः नौ नन्हीं कन्याओं के पांव पखारे। दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार के बीच उनके माथे पर रोली, चंदन, अक्षत और दही से तिलक लगाया। इसके बाद पुष्प, दुर्वा और माला अर्पित करते हुए चुनरी ओढ़ाई और दक्षिणा एवं उपहार प्रदान किए।

पूजन के दौरान एक छह माह की बच्ची को भी दुर्गा स्वरूप मानकर सीएम योगी ने पांव पखारे और आशीर्वाद लिया। इसी क्रम में हनुमानजी के वेश में आए एक बालक का भी तिलक कर सम्मान किया और अंगवस्त्र ओढ़ाया।

मातृ शक्ति की आराधना और स्नेहपूर्ण सत्कार
पूजन के उपरांत मुख्यमंत्री योगी ने कन्याओं और बटुकों को मंदिर की रसोई में तैयार ताजा प्रसाद अपने हाथों से परोसा। भोजन परोसते समय मुख्यमंत्री लगातार बच्चों से संवाद करते रहे और उनका हालचाल पूछते रहे। वे यह सुनिश्चित करने में भी लगे रहे कि किसी भी बालक-बालिका की थाली में भोजन की कोई कमी न हो। यह दृश्य देखकर मौजूद श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।

सीएम योगी के हाथों दक्षिणा और उपहार पाकर कन्याएं और बालक विशेष रूप से प्रसन्न दिखाई दिए। उनके चेहरे की मुस्कान इस बात का प्रमाण थी कि मातृ शक्ति की इस परंपरा ने उन्हें कितना आत्मीय अनुभव कराया।

गोरक्षपीठ की परंपरा का निर्वहन
गोरक्षपीठ में कन्या पूजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि नारी सम्मान और मातृ शक्ति की आराधना का प्रतीक है। योगी आदित्यनाथ ने गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में इस परंपरा को और अधिक व्यापक बनाया है। मुख्यमंत्री बनने के बाद से उन्होंने नारी सुरक्षा, स्वावलंबन और सशक्तिकरण की योजनाओं के माध्यम से इसे व्यावहारिक धरातल पर भी उतारा है।

बुधवार को सम्पन्न अनुष्ठान में गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, काशी से पधारे जगद्गुरु स्वामी संतोषाचार्य सतुआ बाबा सहित कई संत-महात्मा उपस्थित रहे। इससे पहले सुबह के पूजन सत्र में सीएम योगी ने मंदिर स्थित शक्तिपीठ में मां सिद्धिदात्री की विधि-विधान से आराधना की।

बच्चों में दिखी अपार खुशी
कन्या पूजन के दौरान बालिकाओं और बटुकों में उत्साह देखते ही बन रहा था। सभी अपने "महाराज जी" यानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्नेह और आशीर्वाद को पाकर गदगद थे। नन्हीं कन्याओं के चेहरे पर आई प्रसन्नता और श्रद्धालु वातावरण ने इस आयोजन को और अधिक पावन और प्रेरणादायी बना दिया।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS