News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: सीएम योगी ने पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का लिया जायजा, अफसरों को दिए निर्देश

वाराणसी: सीएम योगी ने पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का लिया जायजा, अफसरों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया, परियोजनाओं और विभागों की समीक्षा की।

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से जुड़े सभी तैयारियों का स्वयं निरीक्षण कर रहे हैं। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री ने सबसे पहले उन प्रोजेक्ट्स की सूची देखी, जिनका लोकार्पण और शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे। इसके बाद 11 बजे सभी विभागीय अधिकारियों को सर्किट हाउस सभागार में तलब किया गया, जहां उन्होंने प्रोजेक्ट्स की रिपोर्ट पर चर्चा की और निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के दौरे पर शहर और विभिन्न विभागों द्वारा किए गए इंतजामों का जायजा लिया। इसके बाद सीएम बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां रेलवे की तैयारियों का अवलोकन किया। यहां पीएम मोदी आगामी 8 नवंबर को वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। सर्किट हाउस में लोगों से संवाद करने के बाद सीएम काल भैरव मंदिर पहुंचे और विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। इसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष षोडशोपचार अभिषेक किया।

प्रधानमंत्री मोदी 7 नवंबर की शाम पांच बजे वाराणसी पहुंचेंगे। वे विशेष विमान से लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर आएंगे और हेलिकॉप्टर से बरेका गेस्ट हाउस तक जाएंगे। बरेका में पीएम मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। अनुमान है कि रात में प्रधानमंत्री रोपवे परियोजना का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं।

8 नवंबर को पीएम मोदी बनारस रेलवे स्टेशन से पूर्वोत्तर रेलवे की तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें से एक ट्रेन बनारस से खजुराहो तक जाएगी। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जबकि प्लेटफार्म नंबर 6 से 8 तक ट्रेन संचालन 8 नवंबर तक बंद रहेगा। दो ट्रेनें वाराणसी सिटी स्टेशन से गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।

भाजपा जिला और महानगर इकाई ने पीएम मोदी के स्वागत के लिए छह स्थान तय किए हैं। महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने बताया कि संत अतुलानंद बाईपास, जेपी मेहता के पास और बरेका एफसीआई गोदाम के पास प्रमुख स्वागत स्थल होंगे। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत की तैयारियां पूरी की गई हैं।

वाराणसी में पीएम मोदी का यह दौरा प्रशासन और भाजपा दोनों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार दौरे की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS