वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शनिवार को प्रस्तावित दौरे से एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार देर शाम वाराणसी पहुंचे और काल भैरव व काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। सावन माह के पवित्र अवसर पर यह तीसरी बार था जब मुख्यमंत्री ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी दी। मुख्यमंत्री के इस दौरे को प्रधानमंत्री की वाराणसी यात्रा की तैयारियों के अंतिम निरीक्षण के तौर पर देखा जा रहा है, जिसके तहत वे आयोजन स्थलों की व्यवस्था और समन्वय की समीक्षा कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री के इस आध्यात्मिक और प्रशासनिक दौरे का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पूर्व सभी तैयारियों को अंतिम रूप देना है। शनिवार सुबह प्रधानमंत्री बनारस के सेवापुरी ब्लॉक स्थित बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है। इस जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री लगभग 2200 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, जो पूर्वांचल और खास तौर पर काशी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को नई रफ्तार देने के लिए मील का पत्थर साबित होंगी।
प्रधानमंत्री की जनसभा को सफल और भव्य बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के संगठन से लेकर प्रशासनिक स्तर तक व्यापक तैयारियां की गई हैं। प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहले ही वाराणसी पहुंच चुके हैं और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ी गतिविधियों का जायजा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी स्वयं एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करेंगे और उनके साथ पूरे कार्यक्रम में सहभागी रहेंगे।
सावन के इस आध्यात्मिक वातावरण में प्रधानमंत्री का यह दौरा जहां विकास परियोजनाओं की सौगात लेकर आ रहा है, वहीं मुख्यमंत्री का मंदिरों में दर्शन कर जनकल्याण की कामना करना इस दौरे को धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बना रहा है। वाराणसी, जो प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है, एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से विकास की नई इबारत लिखने जा रही है।
वाराणसी: PM मोदी के दौरे से पहले काशी पहुंचे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, काल भैरव और बाबा विश्वनाथ का पूजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पूर्व तैयारियों का जायजा लिया, जहां पीएम 2200 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
Category: uttar pradesh varanasi politics
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
