News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: सीएम योगी के काशी दौरे में जनता दर्शन नहीं, टीम ने लीं 60 फरियादी शिकायतें

वाराणसी: सीएम योगी के काशी दौरे में जनता दर्शन नहीं, टीम ने लीं 60 फरियादी शिकायतें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे में जनता दर्शन नहीं हुआ, पर 60 फरियादियों की शिकायतें उनकी टीम ने सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।

वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काशी दौरे के दूसरे दिन जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ। इसके बावजूद जिले के मुख्यालय में करीब 60 फरियादी शिकायत लेकर पहुंचे। डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार और एडीएम सिटी आलोक कुमार ने सभी प्रार्थना पत्र एकत्रित कर मुख्यमंत्री की टीम को सौंपे, ताकि फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया जा सके।

शिकायतकर्ताओं में चोलापुर के किसान शामिल थे, जो आजमगढ़ हाईवे पर टोल प्लाजा के विरोध में अपनी मांगें लेकर आए थे। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी जिला मुख्यालय में मौजूद थीं, जिन्होंने अपने वेतन और अन्य अधिकारों से संबंधित मुद्दों पर ध्यान देने की अपील की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह सर्किट हाउस में रहे, लेकिन इस दौरे में उनका प्रत्यक्ष जनता दर्शन कार्यक्रम नहीं हुआ।

मुख्यमंत्री की टीम ने फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को संकलित कर उनके समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की। यह व्यवस्था पिछली बार के काशी दौरे में भी अपनाई गई थी, जब बहुत से लोग सीधे मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंच पाए थे। इस बार भी फरियादियों की समस्याओं को प्रशासनिक चैनलों के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुँचाया गया।

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। जिले में उनका दौरा प्रशासनिक व्यवस्थाओं और जनता की समस्याओं को सुनने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इस दौरान सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी फरियादी की शिकायत अनसुनी न रहे और उन्हें उचित समाधान मिल सके।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS