News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: जीएनएम छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, युवक पर धमकी व प्रताड़ना का आरोप

वाराणसी: जीएनएम छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, युवक पर धमकी व प्रताड़ना का आरोप

वाराणसी में जीएनएम छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल करने व धमकी देने के आरोप में एक युवक पर एफआईआर दर्ज हुई है।

वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली जीएनएम की छात्रा ने गांव के ही एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि युवक ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल किया और लगातार धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इस संबंध में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता के अनुसार आरोपी दीपक कुमार ने उसका वीडियो रिकॉर्ड कर कॉलेज के छात्रों को दिखाया और बाद में कुछ छात्रों ने वही वीडियो उसके मोबाइल पर भी भेज दिया जिससे वह गहरे तनाव में आ गई। इस घटना के बाद से वह पढ़ाई और दैनिक जीवन में भी खुद को असहज महसूस कर रही है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब उसने इस पूरे मामले की शिकायत आरोपी के परिजनों से की तो स्थिति और बिगड़ गई। आरोप है कि आरोपी की मां मीना देवी और पिता जयप्रकाश ने उसके साथ और उसके परिवार के सदस्यों के साथ गाली गलौज की। पीड़िता का कहना है कि दीपक कुमार ने खुले तौर पर धमकी दी कि वह उसकी शादी नहीं होने देगा और अगर उसने कहीं शिकायत की तो उसे और उसके माता पिता को जान से मरवा देगा। इन धमकियों के कारण पीड़िता और उसका परिवार लगातार भय और दबाव में जी रहा है।

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि उसकी शादी तय हो जाने के बावजूद आरोपी वहां भी वीडियो भेजने और दिखाने की कोशिश कर रहा है जिससे उसका भविष्य बर्बाद होने का खतरा बना हुआ है। उसने पुलिस से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि उसे न्याय मिल सके और आगे किसी अन्य लड़की के साथ ऐसी घटना न हो। पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और सभी आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS