वाराणसी: साइबर अपराधियों ने निवेश का लालच दिखाकर एक बार फिर बड़ी ठगी को अंजाम दिया है। इस बार शिकार बने हैं को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक और भाजपा नेता रामप्रकाश दुबे, जिनसे 46.50 लाख रुपये की ठगी की गई। पीड़ित ने शनिवार को साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के गोइठहा निवासी रामप्रकाश दुबे ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि मार्च 2025 में उनकी मुलाकात फेसबुक के माध्यम से अंकिता मित्तल नामक महिला से हुई थी। खुद को बीएसजीसी कंपनी के मोबाइल एप पर एडवाइजर और एजेंट बताने वाली अंकिता ने उन्हें शेयर ट्रेडिंग के जरिए बड़े मुनाफे का लालच दिया। बातचीत के दौरान उसने खुद को मार्केट एक्सपर्ट बताया और निवेश करने पर गारंटीड फायदा होने का भरोसा दिलाया।
दुबे ने बताया कि महिला और उसके साथियों के झांसे में आकर उन्होंने 24 मार्च को पहली बार बीएसजीसी कंपनी के एप पर अकाउंट खोलने के लिए 50 हजार रुपये जमा किए। एप पर लॉगिन और पासवर्ड मिलने के बाद अकाउंट में 50 हजार रुपये की एंट्री दिखने लगी, जिससे उन्हें भरोसा हो गया कि लेनदेन असली है। इसके बाद लगातार संपर्क में रहकर अंकिता मित्तल और उसकी सहयोगी स्नेहा चौहान उन्हें विभिन्न खातों में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहती रहीं। इस तरह उन्होंने धीरे-धीरे 46 लाख 50 हजार रुपये तक जमा कर दिए।
ठगी का शिकार हुए बैंक निदेशक ने बताया कि रकम जमा करने के बाद एप पर उनके खाते में शेयर ट्रेडिंग से मुनाफा दिखाया गया और 2,00,702 रुपये भी ट्रांसफर किए गए। इससे उन्हें पूरा खेल वास्तविक लगा। लेकिन जब उन्होंने बाकी राशि निकालने की कोशिश की तो आरोपितों ने 72 लाख रुपये अतिरिक्त 'सिक्योरिटी डिपॉजिट' जमा करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। बार-बार दबाव डालने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि यह पूरा खेल धोखाधड़ी का है और उनके साथ करोड़ों की ठगी की साजिश रची जा रही है।
रामप्रकाश दुबे ने अंकिता मित्तल, स्नेहा चौहान और बीएसजीसी एप संचालकों पर 46.50 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। साथ ही ट्रांजैक्शन की पूरी डिटेल खंगाली जा रही है ताकि रकम का पता लगाया जा सके।
साइबर क्राइम पुलिस ने लोगों को सचेत करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया या अनजान एप पर निवेश करने से पहले पूरी तरह से जांच-पड़ताल करना बेहद जरूरी है। कई ठग गारंटीड मुनाफे का झांसा देकर लोगों की जमा पूंजी हड़प लेते हैं।
वाराणसी: को-ऑपरेटिव बैंक निदेशक से 46.50 लाख की साइबर ठगी, केस हुआदर्ज

वाराणसी में को-ऑपरेटिव बैंक निदेशक से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर साइबर अपराधियों ने 46.50 लाख रुपये ठगे, मुकदमा दर्ज किया गया।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
