कफ सीरप प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपित भोला जायसवाल की संपत्ति कुर्क किए जाने से संबंधित अर्जी पर शुक्रवार को अपर जिला जज 14 वां वित आयोग मनोज कुमार की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान आरोपित की ओर से वकील शैलेन्द्र सिंह ने अदालत को अवगत कराया कि पुलिस द्वारा दाखिल अर्जी की प्रति अब तक उन्हें उपलब्ध नहीं कराई गई है। इस कारण यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि पुलिस किस संपत्ति को कुर्क कराने की मांग कर रही है और उसी आधार पर आरोपित की ओर से जवाब दाखिल किया जा सके।
बचाव पक्ष की आपत्ति को गंभीरता से लेते हुए अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया कि कुर्की से संबंधित अर्जी की प्रति तत्काल आरोपित के अधिवक्ता को उपलब्ध कराई जाए। अदालत के आदेश के बाद यह प्रति बचाव पक्ष को दी गई। इसके पश्चात मामले की अगली सुनवाई के लिए 19 जनवरी की तिथि निर्धारित कर दी गई ताकि आरोपित पक्ष दस्तावेजों का अध्ययन कर अपना पक्ष विधिवत रख सके।
उल्लेखनीय है कि दो जनवरी को पुलिस ने कफ सीरप मामले में आरोपित भोला जायसवाल को Sonbhadra Jail से वारंट बी के तहत अदालत में प्रस्तुत किया था। उस दिन अदालत ने आरोपित का न्यायिक रिमांड बनाते हुए उसे पुनः जेल भेजने का आदेश दिया था। इसी क्रम में पुलिस की ओर से शुभम जायसवाल की कथित अवैध संपत्ति को कुर्क करने संबंधी अर्जी पर भी सुनवाई हुई थी। उस प्रकरण में अदालत ने संपत्ति के संबंध में आरोपित और उसके परिवार को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया था।
पिछली तिथि पर भी भोला जायसवाल की ओर से समय की मांग की गई थी लेकिन उस समय अभियोजन पक्ष द्वारा अर्जी की प्रति उपलब्ध नहीं कराई गई थी। इसी कारण कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी थी। अब अर्जी की प्रति उपलब्ध कराए जाने के बाद यह माना जा रहा है कि आगामी सुनवाई में कुर्की से जुड़े तथ्यों और कानूनी पहलुओं पर विस्तार से बहस होगी। मामले पर अदालत की निगाह बनी हुई है और आगे की कार्यवाही 19 जनवरी को होगी।
कफ सीरप केस: भोला जायसवाल की संपत्ति कुर्की अर्जी पर सुनवाई, अगली तारीख 19 जनवरी तय

कफ सीरप मामले में आरोपित भोला जायसवाल की संपत्ति कुर्की अर्जी पर सुनवाई हुई, कोर्ट ने पुलिस को दस्तावेज देने के निर्देश दिए।
Category: uttar pradesh crime legal
LATEST NEWS
-
वाराणसी: लक्सा पुलिस ने शराब तस्कर को 38 शीशी अवैध शराब संग किया गिरफ्तार
वाराणसी की लक्सा पुलिस ने विशेष अभियान में अरुण शर्मा नामक शराब तस्कर को 38 शीशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Jan 2026, 09:22 PM
-
वाराणसी: रामनगर के लाल राजू यादव ने रचा इतिहास, सृजन कोचिंग के तराशे हीरे का हुआ अग्निवीर में चयन
रामनगर के सृजन कोचिंग के छात्र राजू यादव का भारतीय सेना की अग्निवीर योजना में चयन हुआ, पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Jan 2026, 08:00 PM
-
वाराणसी: रामनगर/विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने दी लाखों की सौगात, तीन निर्माण कार्यों का हुआ भव्य शिलान्यास
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पुरानी रामनगर और भीटी में ₹62.36 लाख के तीन प्रमुख निर्माण एवं जल निकासी कार्यों का शिलान्यास किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Jan 2026, 07:27 PM
-
वाराणसी: करोड़ों की चोरी का ऐतिहासिक खुलासा, सर्राफा व्यापारियों ने पुलिस टीम का किया भव्य अभिनंदन
वाराणसी पुलिस ने 3 करोड़ की चोरी का 48 घंटे में किया खुलासा, सर्राफा एसोसिएशन ने पुलिस टीम का भव्य सम्मान किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Jan 2026, 07:14 PM
-
विंध्य एक्सप्रेसवे का सर्वे शुरू, पूर्वांचल से सोनभद्र को जोड़ेगा, प्रयागराज तक होगा विस्तार
पूर्वांचल और विंध्य को जोड़ने वाले विंध्य एक्सप्रेसवे का सर्वे तेज, चेन्नई की कंपनी सोनभद्र में जुटी, 330 किमी लंबा होगा।
BY : Pradyumn Kant Patel | 10 Jan 2026, 12:47 PM