News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: लक्सा पुलिस ने शराब तस्कर को 38 शीशी अवैध शराब संग किया गिरफ्तार

वाराणसी: लक्सा पुलिस ने शराब तस्कर को 38 शीशी अवैध शराब संग किया गिरफ्तार

वाराणसी की लक्सा पुलिस ने विशेष अभियान में अरुण शर्मा नामक शराब तस्कर को 38 शीशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।

वाराणसी: कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों और शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लक्सा पुलिस ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल और पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी. के कड़े निर्देशों और सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस टीम लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक शराब तस्कर को रंगे हाथों दबोचने में कामयाबी पाई है, जिसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक लक्सा राजू कुमार को अपने विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि लालकुटी व्यायामशाला के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति सफेद रंग के प्लास्टिक के झोले में अवैध शराब छिपाकर बेचने की फिराक में है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए मौके पर दबिश दी। पुलिस की सक्रियता और घेराबंदी को देखकर आरोपी भागने में असफल रहा और उसे तत्काल हिरासत में ले लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास मौजूद झोले से 38 शीशी अवैध शराब बरामद हुई, जिसे वह क्षेत्र में खपाने की योजना बना रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अरुण शर्मा, पुत्र स्वर्गीय मदन शर्मा के रूप में हुई है, जो स्थानीय औरंगाबाद, लक्सा, वाराणसी का निवासी बताया गया है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसते हुए आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक राजू कुमार ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे तत्वों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा।
इस सफल गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजू कुमार के साथ उप-निरीक्षक सुधाकर राय और उप-निरीक्षक करमबीर चन्द राय मुख्य रूप से शामिल रहे, जिनकी तत्परता से यह अवैध कारोबार पकड़ा जा सका।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS