News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: रामनगर/विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने दी लाखों की सौगात, तीन निर्माण कार्यों का हुआ भव्य शिलान्यास

वाराणसी: रामनगर/विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने दी लाखों की सौगात, तीन निर्माण कार्यों का हुआ भव्य शिलान्यास

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पुरानी रामनगर और भीटी में ₹62.36 लाख के तीन प्रमुख निर्माण एवं जल निकासी कार्यों का शिलान्यास किया।

वाराणसी/रामनगर: कैंट विधानसभा क्षेत्र में विकास की अविरल धारा को और गति प्रदान करते हुए विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शनिवार को स्थानीय निवासियों को बुनियादी सुविधाओं की एक बड़ी सौगात दी। जनसुविधाओं को सुदृढ़ करने और क्षेत्र के कायाकल्प के अपने संकल्प को दोहराते हुए विधायक ने वार्ड पुराना रामनगर एवं ग्रामसभा भीटी में कुल ₹62.36 लाख की लागत से होने वाले तीन प्रमुख निर्माण एवं जल निकासी कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर क्षेत्र का माहौल उत्साह से लबरेज था और स्थानीय नागरिकों ने विकास कार्यों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। यह आयोजन न केवल ईंट-पत्थर के निर्माण का शुभारंभ था, बल्कि जनकांक्षाओं को धरातल पर उतारने का एक सशक्त प्रयास भी था, जिसमें सामाजिक समरसता और वरिष्ठ जनों के सम्मान की अनूठी झलक देखने को मिली।

दिन की शुरुआत वार्ड पुराना रामनगर के कोदोपुर क्षेत्र से हुई, जहाँ विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹6.01 लाख की लागत से बनने वाले 93 मीटर इंटरलॉकिंग मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह मार्ग हरेंद्र राय के आवास से लेकर अशोक यादव के आवास तक निर्मित किया जाएगा, जिससे स्थानीय रहवासियों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। इस कार्यक्रम की सबसे हृदयस्पर्शी बात यह रही कि शिलान्यास का पूजन किसी वीआईपी से न कराकर वहां की सम्मानित वरिष्ठ नागरिक आशा राय के कर-कमलों से कराया गया, जो भारतीय संस्कृति में बड़ों के सम्मान का प्रतीक है। इसके पश्चात, पूर्व पार्षद रितेश पाल ने नारियल फोड़कर शुभ कार्य का श्रीगणेश किया, जबकि शिलापट्ट का अनावरण डॉ. आशा गुप्ता एवं नंदलाल चौहान ने संयुक्त रूप से किया।

इसके उपरांत विकास यात्रा का कारवां ग्रामसभा भीटी की ओर बढ़ा, जहाँ विधायक ने जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना की आधारशिला रखी। विकासखंड काशी विद्यापीठ की न्यू कॉलोनी में विजय कुमार यादव के आवास से रामधनी भारती के आवास तक ₹5.17 लाख की लागत से 157 मीटर लंबे जल निकासी कार्य का शिलान्यास किया गया। यहाँ भी परंपरा का निर्वहन करते हुए पूजन का कार्य वरिष्ठ नागरिक सुखराम भारती एवं रामधनी द्वारा संपन्न कराया गया। आलोक सिंह ने नारियल फोड़ा और शिलापट्ट का अनावरण टुन्ना सिंह व नंदलाल चौहान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह परियोजना क्षेत्र में जलभराव की समस्या को समाप्त करने में मील का पत्थर साबित होगी।

तीसरे और सबसे वृहद परियोजना के रूप में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ग्रामसभा भीटी में ही ₹51.18 लाख की भारी-भरकम राशि से बनने वाले 807 मीटर लंबे इंटरलॉकिंग मार्ग का शिलान्यास किया। यह मार्ग सितारा देवी के आवास से शुरू होकर रामवृक्ष के आवास होते हुए नंदलाल के आवास तक जाएगा, जो ग्रामीण क्षेत्र की कनेक्टिविटी को एक नया आयाम देगा। इस पुनीत कार्य का पूजन वरिष्ठ नागरिक रामवृक्ष राजभर ने किया। कार्यक्रम में उत्साह का संचार करते हुए संजय सोनकर ने नारियल फोड़ा, और शिलापट्ट का अनावरण पूर्व चेयरमैन (नगर पालिका) श्रीमती आशा गुप्ता एवं ग्राम प्रधान रीना सोनकर ने संयुक्त रूप से किया। इन तीनों परियोजनाओं के माध्यम से विधायक ने यह सुनिश्चित किया कि क्षेत्र की सड़क और ड्रेनेज व्यवस्था सुदृढ़ हो।

कार्यक्रम के दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव का मानवीय और संवेदनशील पक्ष भी उभरकर सामने आया। उन्होंने केवल शिलान्यास नहीं किया, बल्कि वहां उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति और भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं का अपने हाथों से पुष्पगुच्छ देकर और माल्यार्पण कर आत्मीय अभिनंदन किया। इस दौरान उपस्थित जनसमूह ने विधायक के इस व्यवहार की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। प्रमुख रूप से भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, संतोष द्विवेदी, डॉ. अनुपम गुप्ता, सृजन श्रीवास्तव, जितेंद्र पांडेय, रितेश राय, पार्षद लल्लन सोनकर, अजय प्रताप सिंह, जय सिंह, विन्दा, शिवांग सिन्हा, कृष्ण मौर्य, दीना भारती, आरती भारती, अरुण, सीताराम, बड़डू, संजय कुमार, रामधनी, नरेश सोनकर, छेदी, अर्चना, सुदर्शन सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, मुकुंद, कन्नू गुरु, पप्पू चौरसिया, महेंद्र सरोज, शकुंतला देवी, संतोष सोनकर, अमृता दुबे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और कार्यकर्ता उपस्थित रहकर इस विकास पर्व के साक्षी बने।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS