News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी में घना कोहरा: 16 उड़ानें रद्द, कई विमानों का संचालन घंटों देरी से

वाराणसी में घना कोहरा: 16 उड़ानें रद्द, कई विमानों का संचालन घंटों देरी से

वाराणसी एयरपोर्ट पर घने कोहरे के चलते 16 उड़ानें रद्द, कई फ्लाइट्स में घंटों की देरी, यात्रियों को भारी परेशानी।

वाराणसी में खराब मौसम और घने कोहरे ने हवाई यातायात को लगातार 11वें दिन भी प्रभावित रखा। शुक्रवार को हालात इतने चुनौतीपूर्ण रहे कि कुल 16 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं जबकि कई अन्य विमानों का संचालन घंटों की देरी से हुआ। सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रही और इसका सीधा असर विमानों की आवाजाही पर पड़ा। यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबा इंतजार करना पड़ा और कई लोगों की आगे की यात्रा योजनाएं भी प्रभावित हुईं।

कोहरे की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सुबह आठ बजे दृश्यता मात्र दस मीटर दर्ज की गई। ऐसे में रनवे पर सुरक्षित लैंडिंग और टेकऑफ संभव नहीं हो सका। मौसम में कुछ सुधार ग्यारह बजे के बाद देखने को मिला तब जाकर विमानों का संचालन धीरे धीरे शुरू हुआ। अकासा एयर की बेंगलुरु से आने वाली उड़ान अपने निर्धारित समय से लगभग ढाई घंटे देरी से दोपहर 12.35 बजे लैंड कर सकी। इसके बाद भुवनेश्वर से आने वाली इंडिगो की उड़ान करीब तीन घंटे की देरी से दोपहर 1.15 बजे पहुंची।

मुंबई से आने वाली इंडिगो की उड़ान भी ढाई घंटे विलंब से वाराणसी पहुंची। इसी तरह कोलकाता और हैदराबाद से आने वाले विमानों को भी लगभग दो घंटे की देरी का सामना करना पड़ा। लगातार देरी और रद्द उड़ानों के कारण एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ बढ़ी रही और एयरलाइंस के काउंटरों पर जानकारी लेने वालों की कतारें लगी रहीं।

सबसे बड़ा असर दिल्ली और वाराणसी के बीच संचालित होने वाली उड़ानों पर पड़ा है। एयर इंडिया की सुबह की दिल्ली वाराणसी दिल्ली उड़ान एआई 2495 और 2496 को 31 दिसंबर तक अस्थायी रूप से निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली वाराणसी दिल्ली उड़ान आईएक्स 1223 और 1224 तथा हैदराबाद वाराणसी हैदराबाद उड़ान आईएक्स 2746 और 2871 भी मौसम की मार से प्रभावित रहीं।

इंडिगो की कई प्रमुख उड़ानों में भी देरी दर्ज की गई जिनमें बेंगलुरु वाराणसी बेंगलुरु 6 ई 714 और 499 चेन्नई वाराणसी चेन्नई 6 ई 401 और 6044 कोलकाता वाराणसी कोलकाता 6 ई 6501 और 6502 हैदराबाद वाराणसी हैदराबाद 6 ई 6719 और 432 तथा मुंबई वाराणसी मुंबई 6 ई 6447 और 6570 शामिल हैं। लगातार खराब मौसम के चलते एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइंस यात्रियों को मौसम सामान्य होने तक सतर्क रहने और यात्रा से पहले उड़ान की स्थिति की पुष्टि करने की सलाह दे रही हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS