झारखंड: देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में नियमों के उल्लंघन और जबरन गर्भगृह में प्रवेश करने के आरोप में गोड्डा से भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला बाबा मंदिर थाना में पांडा धर्म रक्षिणी सभा के पूर्व महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर की लिखित शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार, 2 अगस्त की शाम सांसद निशिकांत दुबे अपने समर्थकों के साथ मंदिर के निकास द्वार से जबरन भीतर प्रवेश कर गए। आरोप है कि इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी हुई, जिससे मंदिर की पारंपरिक व्यवस्था और सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ।
एफआईआर में सांसद निशिकांत दुबे के अलावा कनिष्कांत दुबे, सदरी दुबे और अभयानंद झा के नाम भी शामिल किए गए हैं। सभी पर धार्मिक परंपराओं का उल्लंघन करने, बाधा उत्पन्न करने और सरकारी कार्य में अवरोध डालने जैसी धाराएं लगाई गई हैं। इस मामले ने राजनीतिक माहौल को भी गरमा दिया है। सांसद निशिकांत दुबे ने अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि यह मामला केवल इसलिए दर्ज किया गया है क्योंकि उन्होंने मंदिर में पूजा की। उन्होंने व्यंग्यपूर्ण अंदाज में कहा कि उनके ऊपर पहले से ही 51 मामले दर्ज हैं और शनिवार को वह देवघर एयरपोर्ट से सीधे थाने पहुंचकर गिरफ्तारी देंगे।
इस घटना पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई करार दिया। उन्होंने झारखंड पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ अधिकारी नीचता की हद पार कर साजिश रच रहे हैं। मरांडी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वर्दी स्थायी नहीं होती, कर्म और नीयत ही व्यक्ति की पहचान होती है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पक्षों से बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इस बीच, बाबा बैद्यनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक परंपराओं को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है, जबकि प्रशासन इस घटना को संवेदनशील मानते हुए सख्ती से निपटने की बात कह रहा है।
देवघर: बाबा बैद्यनाथ धाम में नियम उल्लंघन पर निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी पर FIR

देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में नियम उल्लंघन और जबरन गर्भगृह में प्रवेश के आरोप में सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी सहित कई पर FIR दर्ज हुई है।
LATEST NEWS
-
बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT 2025 में 99.18 परसेंटाइल प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:11 AM
-
वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश
वाराणसी में कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने 26 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:52 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण
वाराणसी के बड़ागांव में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर 10वीं के छात्र की हत्या की, दो अन्य घायल।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:01 PM
-
बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत
बांग्लादेश के राजबाड़ी में उन्मादी भीड़ ने जबरन वसूली के आरोप में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 08:30 PM
-
वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास
वाराणसी के रामनगर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई, जहाँ उनके आदर्शों को याद किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 07:24 PM
