उत्तर प्रदेश के देवरिया में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में लगभग दो दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के सिरजम गांव के पास एक पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के समय वाहन में महिलाएं बुजुर्ग और बच्चे सवार थे जो तरकुलहा देवी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तत्काल सहायता के लिए पहुंच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन में सवार सभी श्रद्धालु सुरौली थाना क्षेत्र के बढ़या बुजुर्ग पटवारी टोला के निवासी थे। बताया गया कि गांव निवासी रामनगीना चौहान का बेटा हाल ही में दुबई से घर लौटा था। इसी खुशी में परिवार और रिश्तेदार देवी दर्शन के लिए निकले थे। श्रद्धालु दो पिकअप वाहनों में सवार होकर यात्रा कर रहे थे। जैसे ही एक वाहन देवरिया गोरखपुर मार्ग पर सिरजम गांव के नहर मोड़ के पास पहुंचा तभी चालक नियंत्रण खो बैठा और पिकअप सड़क किनारे पलट गई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर रूप से घायल श्रीनिवास की हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है जबकि अन्य घायलों का उपचार गौरीबाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मेडिकल कॉलेज में जारी है।
घायलों में साधना चौदह वर्ष अलंका चौदह वर्ष खुशी दस वर्ष रितेश दस वर्ष गुड़िया बीस वर्ष अलका अठारह वर्ष पूनम उन्नीस वर्ष ममता चालीस वर्ष और सरिता पैंतीस वर्ष शामिल हैं। वहीं बुजुर्ग घायलों में राजरानी सत्तर वर्ष शेषनाथ राजभर पैंसठ वर्ष राजेन्द्र पैंसठ वर्ष रामहरी पैंसठ वर्ष रामदरस साठ वर्ष रामबली पचपन वर्ष और रामनगीना चौहान पचास वर्ष के नाम सामने आए हैं। श्रीनिवास पचपन वर्ष को गंभीर चोटें आई हैं।
घटना को लेकर थाना प्रभारी गौरीबाजार राहुल सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना की जानकारी प्राप्त हो रही है और पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है। हादसे के बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में चिंता का माहौल है वहीं प्रशासन से सड़क सुरक्षा और ऐसे वाहनों की निगरानी बढ़ाने की मांग की जा रही है।
