देवरिया में स्पा सेंटरों पर पुलिस की बड़ी छापेमारी, अनैतिक गतिविधियों का खुलासा
उत्तर प्रदेश के देवरिया में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक संचालित हो रहे स्पा सेंटरों पर पुलिस ने मंगलवार को एक साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। पुलिस के पहुंचते ही कई स्पा सेंटर संचालक अपने प्रतिष्ठानों पर ताला लगाकर फरार हो गए जबकि बैतालपुर क्षेत्र के शिवांश होटल सहित शहर के अन्य स्थानों से युवक युवतियों को मौके पर पकड़ा गया। प्रारंभिक जांच में मसाज की आड़ में अनैतिक गतिविधियां संचालित होने के संकेत मिले हैं जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार देवरिया शहर में एक दर्जन से अधिक स्पा सेंटर संचालित हो रहे थे और ग्रामीण इलाकों में भी तहसील मुख्यालयों के आसपास ऐसे केंद्र तेजी से खुल गए थे। कम समय में अधिक कमाई की संभावना के कारण इस व्यवसाय की ओर लोगों का रुझान बढ़ा था। स्थानीय स्तर पर इन केंद्रों को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस ने जब एक साथ छापेमारी शुरू की तो कई संचालक सेंटर बंद कर मौके से निकल गए। बैतालपुर के शिवांश होटल और शहर के तीन स्पा सेंटरों में की गई कार्रवाई के दौरान अफरा तफरी का माहौल बन गया।
छापेमारी के दौरान पुलिस के पहुंचते ही कुछ युवक युवतियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस बल की सतर्कता के चलते सभी को मौके पर ही रोक लिया गया। होटल और स्पा सेंटरों के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। कार्रवाई की जानकारी फैलते ही आसपास के इलाकों में लोगों की भीड़ जुटने लगी जिसे नियंत्रित करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया। बार बार भीड़ एकत्र होने पर पुलिस को कई बार खदेड़ना पड़ा।
शिवांश होटल के बाहर भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर हरिराम यादव स्वयं मोर्चा संभालते नजर आए। इसी दौरान भीड़ को हटाते समय उनके हाथ से डंडा छूटने का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई और भी चर्चा में आ गई हालांकि अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिकता भीड़ को हटाकर कार्रवाई को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा करना था।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान होटल और स्पा सेंटरों के आसपास कड़ा पहरा बनाए रखा और किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति अंदर या बाहर जाने नहीं दिया गया। अधिकारियों के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है और पकड़े गए युवक युवतियों से पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि जिले में अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
