वाराणसी: अदालत में सोमवार को दो अलग-अलग मानहानि मामलों की सुनवाई हुई। दोनों ही मामलों में न्यायालय ने विस्तृत बहस सुनने के बाद अगली सुनवाई की तारीख 25 सितंबर निर्धारित की है। मामलों में एक कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर से जुड़ा है, जबकि दूसरा दृष्टि संस्थान के प्रबंधक के खिलाफ दर्ज परिवाद से संबंधित है।
पहले मामले में अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के खिलाफ परिवाद दायर किया था। आरोप लगाया गया कि तीन दिसंबर 2024 को वाराणसी में आयोजित कथा के दौरान ठाकुर ने अपने प्रवचन में भारत विभाजन और कश्मीरी ब्राह्मणों के नरसंहार के लिए जयचंदों को जिम्मेदार ठहराया था। अधिवक्ता का कहना है कि इस बयान से उन्हें व्यक्तिगत तौर पर मानसिक आघात पहुंचा है। अदालत ने सुनवाई के बाद भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत वादी अधिवक्ता के बयान दर्ज करने के लिए 25 सितंबर की तारीख तय की है।
दूसरे मामले में दृष्टि संस्थान के प्रबंधक के विरुद्ध दाखिल परिवाद पर सुनवाई हुई। यह मामला अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने वरिष्ठ अधिवक्ता एसपी सिंह सिकरवार और नरेश सिकरवार के माध्यम से दाखिल किया था। आरोप है कि 14 जुलाई 2025 को वायरल हुए एक वीडियो में संस्थान के निदेशक ने अधिवक्ताओं को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। इस टिप्पणी को वकीलों की गरिमा के खिलाफ बताते हुए इसे मानहानि करार दिया गया और मामला अदालत तक पहुंचा। अदालत ने इस मामले की भी अगली सुनवाई 25 सितंबर को निर्धारित की है।
दोनों मामलों को लेकर कानूनी हलकों में चर्चा तेज है। स्थानीय अधिवक्ता समुदाय का कहना है कि ऐसे संवेदनशील मामलों में अदालत के फैसले से यह स्पष्ट होगा कि सार्वजनिक मंचों पर दिए गए बयान किस हद तक व्यक्तिगत गरिमा और पेशेवर सम्मान को प्रभावित कर सकते हैं। वहीं, आरोपित पक्ष की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
अदालत में अगली सुनवाई के दौरान दोनों मामलों में विस्तृत बहस होने की संभावना है। सभी की निगाहें अब 25 सितंबर पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि मानहानि के ये प्रकरण आगे किस दिशा में बढ़ते हैं।
वाराणसी: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर मानहानि मामले में घिरे, अदालत में सुनवाई

वाराणसी अदालत में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के खिलाफ मानहानि मामले की सुनवाई हुई, अगली तारीख 25 सितंबर तय की गई है।
Category: uttar pradesh varanasi legal
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
